राधा गोविंद स्कूल से निकली सजे- धजे राधा कृष्ण और सुदामा की रैली
*शिक्षक दिवस और जन्माष्टमी को लेकर विशेष कार्यक्रम *राधा-कृष्ण स्कूटर और बाइको से स्कूल पहुंचे
Madhav SandeshSeptember 5, 2023
फोटो:- श्री राधा गोविंद कॉन्वेंट स्कूल में जन्माष्टमी एवं शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होते बच्चे तथा नगर में निकाली जाती राधा कृष्ण की झांकियां
_____
जसवंतनगर (इटावा)। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में मंगलवार को नगर के सिसहाट रोड स्थित श्री राधागोविंद कान्वेंट स्कूल में श्रीकृष्ण, राधा रुक्मिणी और सुदामा आदि की झांकियों की धूम रही।
इन पात्रों के रूप में सजे धजे स्कूल के बच्चों ने बाद में नगर की सड़कों पर भगवान कृष्ण और राधा आदि की झांकियां की जोरदार रैली निकाली, जिससे नगर की सड़कें और गालियां कृष्ण रंग में सराबोर हो गई । बच्चों ने खूब धूम मचाई। हर तरफ राधा कृष्ण की जय और पुष्प वर्षा के साथ लोगों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
- स्कूल में कार्यक्रम की शुरूआत सबसे पहले शिक्षक दिवस के अवसर पर सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत स्कूल के प्रबंधक श्याम मोहन गुप्ता, अध्यक्ष गणेश यादव और प्रधानाचार्य शुभ्रा चतुर्वेदी ने बच्चों को शिक्षक दिवस और जन्माष्टमी पर्व की महत्ता बताई। स्कूल द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम को लेकर अभिभावक गण अपने घरों से ही अपने बच्चों को राधा कृष्ण, सुदामा के रूप में सजाकर अपने अपने वाहनों कार,स्कूटी मोटरसाइकिल आदि से जब स्कूल पहुंचे ,तो बड़ा ही मनभावन दृश्य उपस्थित हो गया। स्कूल के गेट पर इन सजे धजे बच्चों का स्कूल के शिक्षकों और प्रबंध तंत्र ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
झाकियों की रैली का शुभारंभ राधा कृष्ण के स्वरूप धरे बच्चों के द्वारा ही स्वयं फीता काटकर किया गया। बांके बिहारी लाल की जय, राधा कृष्ण की जय के साथ बैंड बाजों के साथ राधा कृष्ण अपने परिवार और ग्वालबालों के संग मोहल्ले की गलियों में धूम मचाते निकले, जहां जगह जगह रोककर नन्हे राधा कृष्ण और ग्वाल वालों पर पुष्प वर्षा की गई। ।
झांकियां रेलमंडी, राम सीता मंदिर ,लुधपुरा तिराहा होते हुए विद्यालय पहुंची।जहां कृष्ण परिवार की अगवानी पुष्पवर्षा एवं आरती द्वारा विद्यालय समिति के अध्यक्ष गणेश यादव, श्याम मोहन गुप्ता, शुभ्रा चतुर्वेदी, दीपशिखा गुप्ता ,योगेश भोले यादव एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने की।
इस अवसर पर मंचीय कार्यक्रम , सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं, रासलीला एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी अयोजन किया गया।निखिल दुबे, सूरज प्रजापति, कंचन सिंह, सोहिनी भदौरिया, अंकित शाक्य,काजल जैन, गायत्री दीक्षित, स्वाति गुप्ता,करिश्मा तिवारी, अभिमन्यु सिंह, रश्मि यादव, सुमबुल खान, आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का इस अपने तरह के विशेष कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर सहयोग किया गया। श्याम मोहन गुप्ता और शुभ्रा चतुर्वेदी ने बताया है कि झांकियां में भाग लेने वाले सभी बच्चों को स्कूल की तरफ से बाद में सम्मानित भी किया जाएगा।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
_____
Madhav SandeshSeptember 5, 2023