बकायेदारों को जमा कराने को प्रेरित करने के लिए स्टेट बैंक ने परसौआ में लगाया शिविर
*9 सितंबर तक जमा करने पर भारी छूट मिलेगी

फोटो:- परसौआ गांव में भारतीय स्टेट बैंक शाखा जसवंत नगर द्वारा लगाये गये शिविर में किसान अधिकारियों से बात करते
_____
जसवंतनगर(इटावा) भारतीय स्टेट बैंक शाखा जसवंत नगर ने बैंक के पुराने बकायेदारों को 9 सितंबर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत से पहले या फिर अदालत में पहुंचकर अपनी बैंक बकायादारी निपटाने के लिए प्रेरित करने के वास्ते क्षेत्र के परसौआ गांव में रविवार को एक शिविर लगाया। जहां 63 बड़े और काफी समय से बैंक बकायेदारी यानी एनपीए और एयूसीए (यानि बकायेदारी) जमा नहीं कर रहे बकायदारों में से 34 बकायदारों ने लोक अदालत से पहले या अदालत के जरिए अपनी बकायादारी जमा करने के लिए वायदा किया गया।
इस तरह शिविर के जरिए भारतीय स्टेट बैंक जसवंत नगर ने अपनी लाखों की पुरानी बकायेदारी की वसूली का रास्ता साफ कर लिया।

परसौआ गांव में यह शिविर रिटायर्ड फौजी इंद्रवीर सिंह के सहयोग से सार्वजनिक मंदिर पर लगाया गया। शिविर में क्षेत्रीय कार्यालय के एनपीए प्रबंधक अजय प्रताप सेंगर, डेस्क ऑफिसर कृषि बीपी मिश्रा, जसवंतनगर शाखा के प्रबंधक साहब सिंह, फील्ड अफसर रविंद्र पाल के अलावा बड़ी संख्या में आसपास क्षेत्र के बैंक ग्राहक भी मौजूद रहे।
इस शिविर की खास बात यह रही की बैंक अधिकारियों ने बकायेदारों को पूर्णतः आश्वस्त किया कि यदि वह बकाये की राशि 9 सितंबर तक जमा कर देंगे ,तो उनकी तहसील से कटी आरसी आदि की कार्रवाई भी स्वयं ही निरस्त हो जाएगी। जो पुराने और खाता बंद पड़े बकायेदार 9 सितंबर तक की इस महत्वाकांक्षी स्कीम का फायदा उठा लेंगे, वह भविष्य में भी बैंक से अपनी कृषि की उन्नति और जरूरतों के लिए ऋण आदि ले सकेंगे।
____
*वेदव्रत गुप्ता
_____