बकेवर, इटावा। लखना बाईपास रोड पर स्थित एक धर्मकांटा के पास एक युवक को एक हिस्ट्रीशीटर समेत दो युवकों ने रोककर पिता को समझाने को कहा इसी बात के विवाद में धक्कामुक्की हुई बाद मे तीन लोग वाइक पर पहुँच कर घर आ धमके और अपने दो अन्य साथियों के साथ युवक के मकान पर फायरिंग की। जिसका मुकदमा पुलिस ने दर्ज कर एक हिस्ट्रीशीटर समेत दो युवकों को ईकरी तिराहे से दो तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
नया नहर पुल पार मडौली रोड निवासी गुड्डन उर्फ गिरेन्द्र परिहार पुत्र विनोद सिंह उर्फ बडे परिहार ने थाना बकेवर में मुकदमा दर्ज कराया कि रविवार की शाम 7 बजे उसे लवेदी थाना क्षेत्र के चिंडौली निवासी छोटू उर्फ राघवेन्द्र पुत्र शंकर सिंह गौर व हिस्ट्रीशीटर शनि पुत्र मुन्नेद्र सिंह निवासी नवादा लवेदी ने रोक लिया और छोटू ने कहा कि अपने पिता जी को समझा लेना नहीं तो परिणाम गलत होंगे इसी बात को लेकर धक्कामुक्की हुई तो छोटू जमीन पर गिर गया जिससे उसके सिर में चोट आ गयी। इसके बाद उपरोक्त दोनों लोग चले गये और नवादा से डीजे उर्फ प्रदीप पुत्र शिवमंगल सिंह को लेकर. रात करीब 10 बजे मेरे घर पर आये और मुझे गाली गलौज करने लगे जब मैंने छत पर चढकर देखा तो देखते ही मेरे ऊपर तमंचा से फायर कर दी तो मैं लेट गया और क ई राउन्ड फायरिंग की अंधेरा होने की बजह से जब बाहर की लाइट खोली तो पहचान लिया इसकी सूचना थाना बकेवर पुलिस को दी जिस पर थाना पुलिस ने तीन लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।
मंगलवार को थानाध्यक्ष बकेवर अमित मिश्रा के नेतृत्व मे ईकरी तिराहे लखना से छोटू उर्फ राघवेंद्र पुत्र शंकर सिंह गौर निवासी ग्राम चिण्डोली लवेदी थाने का हिस्ट्रीशीटर शनि पुत्र मुनेन्द्र निवासी ग्राम नवादा थाना लवेदी के पास एक एक तंमचा तीन सौ 15बोर व जिन्दा कारतूस तथा खोखा बरामद हुए गिरफ्तार किया।जब कि डी जे उर्फ प्रदीप पुत्र शिव मंगल निवासी ग्राम नवादा थाना लवेदी भाग जाने मे सफल रहा। थानाध्यक्ष अमित मिश्रा से बात की तो उन्होंने बताया कि फायरिंग करने वाले एक हिस्ट्रीशीटर सहित दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है जब कि फायरिंग का एक आरोपित डीजे उर्फ प्रदीप भागा हुआ है जिसकी तलाश जारी है।