हिंदू विद्यालय में सेमिनार आयोजित कर लोक अदालत का किया प्रचार

     *खेल दिवस के मौके पर आयोजित हुआ सेमिनार

फोटो:- खेल दिवस के अवसर पर  तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण इकाई द्वारा हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में आयोजित सेमिनार में प्रतिभाग करते अतिथिगण एवं स्कूल की छात्र-छात्राएं व शिक्षक गण।

 

जसवंतनगर (इटावा)। आगामी 9 सितंबर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश  चमन प्रकाश तथा विधिक सचिव अपर जिला जज श्वेता श्रीवास्तव के निर्देश पर मंगलवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज जसवंत नगर  में एक विधिक सेमिनार का आयोजन किया गया।

सेमिनार की अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरुस्कृत कालेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव द्वारा की गई।        इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार जसवंत नगर के आने की सूचना कॉलेज प्रशासन को दी गई थी, मगर उनकी जगह  अनुराधा कनौजिया पेशकार तहसील जसवंतनगर पधारीं।
        हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के खेल प्रशिक्षक पीटीआई कौशलेंद्र सिंह यादव ने छात्र-छात्राओं को खेल दिवस के महत्व तथा खेल से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी।
     इस अवसर पर श्वेता श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए छात्र-छात्राओं को लोक अदालत के महत्व को बताया तथा कहा कि अगर उनके गांव या परिवार में कोई मुकदमा चल रहा है तो उसे लोक अदालत के जरिए भी निपटाया जा सकता है। राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी 9 सितंबर को लग रही है। 
      इस अवसर पर कालेज प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव ने वर्तमान परिवेश में लोक अदालतों का महत्व आम लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी बताया और कहा कि इनसे समय और धन दोनों की बर्बादी खत्म होती है, अतः राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले निस्तारित किए जाने चाहिए।
  सेमीनार का संचालन पीएलवी लालमन ने किया। पीएलवी राजेंद्र सिंह यादव, बृजेश, रवि कुमार ने भी उपस्थित रहकर लोक अदालत के बारे में विस्तार से बताया। सेमिनार आयोजन में हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रवक्ता संजीव कुमार डॉक्टर अनिल पोरवाल आदि का विशेष सहयोग रहा। बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राएं, शिक्षक गण और स्टाफ मौजूद था।
____
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button