रंग बिरंगी राखियों से गुलजार हुआ बाजार, रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भद्रा का है साया : पं० विष्णु दत्त शुक्ला

ऋषि सोनी सहयोगी अदनान राखियां बेचते हुए

रंग बिरंगी राखियों से गुलजार हुआ बाजार

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

फफूँद औरैया। रक्षा बंधन का पर्व बहन भाई के प्यार का प्रतीक नजदीक आते ही बाजार भी रंग बिरंगी राखियो से गुलजार हो गया है इस बार बाजार में ₹10 से लेकर ₹200 तक की कीमत की राखियां उपलब्ध है इसमें बहनों को चंदन रुद्राक्ष और अमेरिकन डायमंड राखियो भा रही है बहनों ने बाजार पहुंचकर राखियों की खरीदारी शुरू कर दी है भाई बहन के प्रतीक रक्षाबंधन 30 और 31 अगस्त को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा इस अवसर को बनाने के लिए दुकानदार पहले ही सक्रीय हो गए थे लिहाजा उन्होंने आकर्षक डिजाइनों में बड़ी संख्या में रंग बिरंगी राखियाँ लाकर बाजार में बिक्री के लिए उतारी है दुकानदारों ने अमेरिकन डायमंड चंदन रुद्राक्ष फैंसी ब्रेसलेट गुड्डे वाला लाइटिंग की राखियाँ को दुकानों में सजा रखा है त्यौहार नजदीक आते ही बाजार में रौनक बढ़ गई है सोमवार को सुबह से बड़ी संख्या में बहनों ने फफूंद बाजार में जाकर खरीदारी की वही बच्चों ने भी अपनी पसंद की कार्टून गुड्डे और लाइटिंग वाली राखियां खरीदी फफूंद बाजार स्थित दुकानदार अजय शुक्ला बताया कि अबकी बार बाजार में ₹5 से ₹ 200 तक की कीमत की राखियां उपलब्ध है वहीं फफूंद बाजार में स्थित दुकानदार ऋषि सोनी सहयोगी अदनान ने बताया की काफी आकर्षक राखियां बाजार में उपलब्ध है।

पण्डित विष्णु दत्त शुक्ला (रामपुर वाले फफूंद औरैया)

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भद्रा का है साया : पं० विष्णु दत्त शुक्ला

फफूँद,औरैया। इस बार रक्षाबंधन पर को लेकर बहन और भाइयों के बीच असमंजस की की स्थिति बनी हुई है क्योंकि 30 अगस्त सुबह 10:58 बजे से रक्षाबंधन शुरू है जो दूसरे दिन 31 अगस्त सुबह 7:05 तक रहेगा मगर 30 अगस्त को ही सुबह 10:58 बजे से भद्रा लग रही है जो रात 9:01 बजे तक रहेगी पंडित विष्णु दत्त शुक्ला ने बताया कि रक्षाबंधन भले ही 30 अगस्त को सुबह 10:58 बजे से शुरू हो रहा है मगर इसी समय से भद्रा भी लग रही है जो रात 9:01 बजे तक पति पर बात करेगी इसके चलते इस घड़ी में भाइयों के राखी बांधना सही नहीं है लिहाजा दूसरे दिन 31 अगस्त सुबह 5:54 बजे से 7:05 बजे तक पूजा अर्चना कर सभी बहनें अपने भाइयों के राखी बांध सकती हैं

Related Articles

Back to top button