तालाब शिव मंदिर पर चला 24 घंटे तक ‘ॐ नमः शिवाय’ का जाप

फोटो:- ॐ नमः शिवाय का जाप तालाब शिव मंदिर में चलता हुआ
______
जसवंतनगर (इटावा)। यहां नगर के सब्जी मंडी स्थित प्राचीन तालाब शिव मंदिर पर 24 घंटे तक ॐ नमः शिवाय की गूंज से गूंजती रही। भोला भंडारी भगवान शंकर को समर्पित ‘ॐ नमः शिवाय’ का यह अखंड संगीतमय जाप पवित्र सावन माह के अंतिम सोमवार के अवसर पर आयोजित किया गया था। इसमें बड़ी संख्या में युवाओं और शिव भक्तों ने हिस्सा लिया।
यह जाप विधि विधान से पूजा पाठ के साथ रविवार दोपहर 11 बजे शुरू हुआ था और फिर दिनभर और पूरी रात चला तथा आज जब दोपहर 12 बजे इसका समापन हुआ, तो ॐ नमः शिवाय का जाप करने के लिए सैकड़ो लोग इस शिव मंदिर के विशाल शिवलिंग के पास मौजूद थे।
ॐ नमः शिवाय के अखंड जाप की शुरुआत तालाब मंदिर पर पिछले कई वर्षों से यहां के शिव भक्तों ने शुरू कराई की थी, जिसके प्रति अब लोगों में बहुत श्रद्धा उत्पन्न हो गई है। जाप के समापन के बाद भगवान शंकर की भव्य आरती की गई फिर प्रसाद वितरण शुरू हुआ ,जो देर शाम तक मंदिर परिसर में चल रहा था।
इस कार्यक्रम में संतोष पनीर वाले, राम बिहारी गुप्ता, बबलू वर्मा, अशोक शर्मा, रामू पंडित के अलावा तालाब शिव मंदिर के सारे पुजारी गण सहयोग में रहे।
____
*वेदव्रत गुप्ता