जसवंतनगर (इटावा)। थाना बलरई के प्रभारी उप निरीक्षक संजय कुमार ने बीबामऊ रेलवे अंडरपास से एक हिस्ट्रीशीटर और टॉप 10 बदमाश राजू पुत्र किशन सिंह निवासी ग्राम को बीबामऊ को गिरफ्तार किया है। उसकी जामा तलाशी में पुलिस को मात्र एक नाजायज चाकू बरामद हुआ है,जबकि पुलिस प्रवक्ता के अनुसार बदमाश पर विभिन्न थानों में कुल मिलाकरबदमाश 17 अपराधिक मामले दर्ज हैं।
____वेदव्रत गुप्ता
Back to top button