राधा गोविंद कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने सीमाओं पर तैनात सैनिकों के लिए भेजी राखियां

    *आयोजित हुई प्रतियोगिता     *विजेताओं के नाम घोषित

फोटो:- राधा गोविंद कान्वेंट स्कूल में राखी बनाओ प्रतियोगिता में भाग लेते स्कूल के बच्चे इनसेट में बनाई गई राखियां
_______
 
जसवंतनगर (इटावा)।रक्षाबंधन के  पर्व के उपलक्ष में श्री राधा गोविंद कान्वेंट स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने राखी बनाओ एवं थाल सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया। उ।            अपने नन्हे नन्हे हाथों से राखियां बनाकर देश के सैनिकों को  प्रेषित की।
   
प्रधानाचार्य शुभ्रा चतुर्वेदी ने बताया कि दो दिनों तक चले इस कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने   धागा, मौली, गोटा आदि सामग्री से देश के उन सैनिकों के लिए राखियां बनाने का काम किया, जो हमारी मातृभूमि की रक्षा के लिए दूर सीमाओं पर तैनात हैं ।
     कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक श्याम मोहन गुप्ता एवं अध्यक्ष गणेश यादव ने किया। उन्होंने संयुक्त रूप से बताया कि रक्षाबंधन प्रेम और सौहार्द का पर्व है और बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार एवं अपनी संस्कृति से परिचित होना भी बहुत आवश्यक है। सभी पर्वों को भी हर्ष और उत्साह के साथ बच्चे और शिक्षक शिक्षक शिक्षिकाएं मनाते हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में रक्षाबंधन पर्व पर सभी कक्षाओं के  बच्चों ने  सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए राखियां बनाई है जो अपने घरों से बहुत दूर है । 
      प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका दीपशिखा गुप्ता ने निभाई। यू के जी में शिप्रिष प्रथम,संस्कार द्वितीय, नैना तृतीय, कक्ष एक में आरव  प्रथम, आराध्या द्वितीय, अलमान तृतीय, कक्षा दो में नम्रता प्रथम, दीपक द्वितीय, सिद्धि तृतीय, कक्षा  तीन में विकास प्रथम, रिया द्वितीय, श्रृष्टि तृतीय ,  चार में अनय प्रथम,अल्जियां द्वितीय, अंशी तृतीय, कक्षा पांच मे दिव्यांशी प्रथम, अक्ष द्वितीय, सिद्धि तृतीय, कक्षा छः में तन्वी प्रथम, स्मिता द्वितीय, आकांक्षा तृतीय, कक्षा सात में सुहाना प्रथम,वंशिका द्वितीय,नैतिक तृतीय,कक्षा आठ में आर्यन प्रथम, कशिश द्वितीय, आर्यन तृतीय स्थान पर रहे।
 निखिल दुबे,सूरज प्रजापति,स्वाति गुप्ता,कंचन सिंह, सोहिनी भदौरिया,काजल जैन, गायत्री दीक्षित,करिश्मा तिवारी,अभिमन्यु सिंह सिंह, संबुल खान आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।
_____
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button