नदी के पुल पर जलमंजनी ने पानी को रोक दिया
ऊसराहार, इटावा। पुराह नदी के पुल पर जलमंजनी ने पानी को रोक दिया है वर्षाे से सफाई न होने के कारण पुल के आसपास जलमंजनी बुरी तरह फैल गई है और पानी के वहाव को आगे जाने से रोक दिया है पानी के रूकने से लगातार बढ रहा पानी किसानो की सैकडों बीघा धान की फसल को डुबा रहा है।
ताखा तहसील क्षेत्र मे गुजरी पुराह नदी मे इन दिनो पानी का बहाव काफी बेग से है लेकिन सुतियानी और नगला खलक के बीच मे बने नदी के इस पुल पर बुरी तरह जलमंजनी खडी हुई है जलमंजनी ने पुल के आसपास अपना फैलाव इतना कर दिया है कि पानी पुल के इस ओर से उस ओर नही जा पा रहा है जबकि पीछे से पानी का बेग लगातार बढ रहा है जिसके कारण पानी नदी से ओवरफ्लो होकर किसानो के खेतो मे पहुच रहा है बताया जाता है सुतियानी मे बने चौधरी जबाहर सिंह इंटर कालेज से नगरिया यादवान जाने वाले मार्ग पर यह पुल नगला खलक के समीप है किसान रणवीर सिंह बलवीर सिंह विनोद कुमार होरीलाल राकेश डीलर ग्राम सुतियानी राजेश राजेंद्र पिंटू इसके साथ-साथ सैकड़ो किसान नगला ढकाऊ रुदौली नगला बले गंगदासपुरा मामन एंव नगला खलक के किसान सियाराम महाराज सिंह श्रीनंदन ग्राम सुतियानी सहित तमाम किसानो के खेतो मे धान की फसल खडी है लेकिन पुल पर जलमंजनी से पानी रूकने के कारण पुराह का पानी खेतो मे घुस रहा है किसानो ने बताया पिछले कई सालों से पुराह नदी की इस क्षेत्र मे धरातल पर सफाई नही हुई है यदि कागजो पर कर दी गई हो तो उसकी जानकारी उन्हे नही है लेकिन धरातल पर वर्षाे से सफाई न होने के कारण पुल के आसपास बुरी तरह जलमंजनी फैल गई है वर्षाे से सफाई न होने के कारण जलमंजनी भी बढती चली गई है अब हालत यह हो गई है कि जो पानी पीछे से आ रहा है वह पुल पार कर दूसरी ओर नही जा पा रहा पानी दूसरी ओर न जाने से इस ओर के किसानो के खेतो मे खडी धान की फसल मे घुस रहा है उक्त किसानो ने बताया उन लोगो के खेतो मे पानी भरा हुआ है यदि शीघ्र ही पानी निकासी के लिए पुल पर सफाई नही हुई तो उनकी सैकडों बीघा धान की फसल बर्बाद हो जाएगी समाजसेवी मोहनीष ने पुराह के इस पुल पर सफाई की मांग की है जिससे किसानो की धान की फसल को बचाया जा सके इस संबध मे उपजिलाधिकारी ताखा देवेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया पुल पर सफाई के लिए सिचाई विभाग से बात की जा रही है।