प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक का अपहरण
इटावा। जसवंतनगर में बदमाशांे के हौसले बुलंद नजर आ रहे है। एक प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक का स्कूल से लौटते समय अपहरण कर बदमाश उसके घर से उसकी पत्नी से फिरौती के रूप मंे सरेआम 50 हजार रूपए वसूलकर ले गए। बदमाश प्रधानाध्यापक की बाइक और मोबाइल फोन भी लूट ले जाने मंे सफल रहे। बाद मंे प्रधानाध्यापक को कचौरा वाईपास रोड पर बारिश के दौरान एक गड्डे मंे धकेल पर फरार हो गए।
घटना से पुलिस विभाग मंे सनसनी फैल गई है। बदमाशांे की तलाश मंे पुलिस सरगर्मी से जुट गई है। पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी जसवंतनगर समेत कई टीमंे लग गई है। क्यांेकि जसवंतनगर इलाके मंे कई वर्षों बाद इस तरह की घटना अंजाम देने का बदमाशांे ने हिम्मत दिखाई। जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय प्रधानाध्यापक अविनाश कुमार उर्फ मधुर निवासी सिद्धार्थ महाविद्यालय रोड लुधपुरा जसवंतनगर को उतराई गांव स्थित प्राइमरी स्कूल में पढ़़ाने गए हुए थे। प्रधानाध्यापक ने बताया कि उन्हंे काफी देर में होश आया और वह गढ्ढे से निकलकर सड़क पर आये। उन्हांेने आती जाती गाड़ियांे को रोकने की कोशिश की मगर केवल एक बाइक सवार ने उन्हंे अपनी गाड़ी पर बैठाकर तहसील चौराहा पर छोड़ दिया जहां से वह एक रिक्शा से रात 8 बजे के आसपास जसवंतनगर थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। प्रधानाध्यापक के साथ घटी घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियांे को सूचना दी गई। क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने पहले पहले थाने पहुंचकर हाइवे के सभी थानांे तथा टोल बूथांे को सभी इको गाड़ियों की घेराबंदी और तलाशी के निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि जसवंतनगर क्षेत्र मंे इस तरह का प्रकरण सामने आया है। इसमंे तत्काल अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है, साथ ही बदमाशांे की तलाश के लिए टीमंे लगा दी गई है। जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करके बदमाशांे के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।