धीरज राय को पैराडाइज क्रिस्टल रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाया गया
धीरज राय को पैराडाइज क्रिस्टल रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाया गयापैराडाइज क्रिस्टल रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ का नई प्रक्रिया के तहत हुआ गठन।
रिया गुप्ता की मर्डर के बाद चर्चा में आई थी यह सोसायटी।
लखनऊ। पैराडाइज क्रिस्टल रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के चुनाव के निर्णय आरपी सिंह( चुनाव अधिकारी) एवम आराधना शुक्ला ( सहयोगी) पैराडाइज क्रिस्टल रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने साथ में 10 सदस्यों के चुनाव प्रक्रिया के तहत नियुक्ति की और सभी 10 सदस्यों में से 9 सदस्यों ने धीरज राय को अध्यक्ष बनाने के लिए वोट किया। तद् उपरांत धीरज राय ने राज हक्सर को उपाध्यक्ष, अमित तिवारी को सेक्रेटरी, निर्मला सिंह को कोषाध्यक्ष, तरुण थावानी को सह सेक्रेटरी और गुंजन मिश्रा को सहायक कोषाध्यक्ष के पद की ज़िम्मेदारी दी, जिसका सभी सदस्यों ने ताली बजाके स्वागत किया।
अध्यक्ष धीरज राय ने एक वेलफेयर समिति का सुझाव दिया और सभी ने इसका स्वागत किया। सभी के द्वारा मिलके इस समित को पैराडाइज़ कोआर्डिनेटिंग कमेटी(पी सी सी)का नाम दिया । मधुलिका सिंह को समिति का अध्यक्ष और निर्मला सिंह, गुंजन मिश्रा, एनपी सिंह, दिलीप यादव और डीपी सिंह को इस वेलफ़ेयर समिति का सदस्य बनाया गया।
अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालने के उपरांत धीरज राय से हुई बातचीत में उन्होंने बताया की पैराडाइज क्रिस्टल के निवासियों की सुरक्षा उनका पहला लक्ष्य होगा। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया की समिति बनने के पश्चात अब सभी फ्लैट स्वामियों को किराए पर देने के लिए अपने किराएदारों का पुलिस वेरीफिकेशन कराना अनिवार्य हो जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि ये हम सभी की नैतिक ज़िम्मेदारी भी है कि हम सभी अपने आस पास के निवासियों का ख्याल रखें, अपने परिसर को स्वच्छ रखें और सब मिलजुल कर एक अच्छे समाज को बनाने में सभी अपनी अपनी सहभागिता दे।