महोत्सव कमेटी मंे नए सदस्य बनाए जाए- दीपक
इटावा। इटावा महोत्सव की संचालन कमेटी में कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र के अधिवक्ताओं, पत्रकारों, समाजसेवियों, अध्यापकों, पूर्व वर्तमान प्रधानों, बीडीसी सदस्य व्यापारियों, जागरूक किसानों व युवाओं की आजीवंन सदस्यता में भागीदारी के संबंध में समाजसेवी दीपक राज ने अपने साथियों के साथ अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सोंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि महोत्सव में पशु मेला व प्रदर्शनी का संचालन करने वाली कमेटी की आजीवन सदस्यता का विस्तार शहर के साथ-साथ कस्बे गांव व मजरे तक होना चाहिए जैसा कि विदित है 100 वर्ष से अधिक पुराने महोत्सव कमेटी में बने साड़े तीन सौ आजीवन सदस्यों की संख्या वर्तमान में घटकर अब नब्बे रह गई है इसमें भी काफी सदस्य इतने उम्र दराज व बृद्ध हो गए हैं कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में असमर्थ हैं साथ ही काफी सदस्यों का कोई अता-पता भी नहीं है।
महोत्सव में आने वाले लोगों में ग्रामीण वासियों का प्रतिशत 90 से भी ऊपर रहता है जनपद का ग्रामीण तबका महोत्सव का बेसब्री से इंतजार करता है। महोत्सव में सबसे अधिक खरीदारी करके जनपद को अधिक से अधिक राजस्व प्रदान करता है महोत्सव में किसानों के लिए कार्यक्रम होते हैं खेल में कुश्ती कबड्डी आदि की प्रतियोगिताएं होती हैं इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित और भी कार्यक्रम होते हैं लेकिन कमेटी में इनका कोई प्रतिनिधित्व करने वाला नहीं है। महोत्सव की संचालन कमेटी में आजीवन सदस्यता के इच्छुक ग्रामीण क्षेत्र के अधिवक्ताओं पत्रकारों अध्यापकों समाजसेवियों पूर्व व वर्तमान प्रधानों बीडीसी सदस्यों व्यापारियों जागरूक किसानों व युवाओं की कमेटी में आजीवन सदस्यता में भागीदारी सुनिश्चित की जाए। ज्ञापन देते समय एडवोकेट सदन कुमार सिंह, विपिन बिहारी चौधरी, विजेंद्र बहादुर राजपूत, संतोष बाबू शुक्ला, राकेश कुमार प्रधान वीलमपुर सत्यभान सिंह आदि मौजूद रहे।