रास्ता मैं अगर भटक जाऊं---राहुल

लेखक–राहुल मिश्रा

हमेशा मेरे साथ रहना तुम
हमसे सब बात कहना तुम
रास्ता मैं अगर भटक जाऊ
मुझे सही राह दिखाना तुम
जानता हूँ गुस्से वाला हूँ मै
उसको बर्दाश्त करना तुम
बहुत कोमल दिल का हूँ मैं
मुझे कभी नही रुलाना तुम
हर दुआ में शामिल हो तुम
सब पुण्य का फल हो तुम
मेरे दिल के धड़कन हो तुम
सातों फेरों के वचन हो तुम
लड़का हूँ परेशान रहता हूँ
बस इतना समझ लेना तुम

Related Articles

Back to top button