ऊसराहार, इटावा। हाकिम की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस दोनो को अपने साथ गुजरात ले गई है हाकिम के पिता भी गुजरात मे दोनो के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए रवाना हो गए हैं।

ऊसराहार थाना क्षेत्र के नगला विलौली निवासी मलखान सिंह के पुत्र हाकिम सिंह की 20 अगस्त को गुजरात के अहमदाबाद देहात क्षेत्र के खंडवा थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गई थी हाकिम की हत्या उसके साथी दीपू ने ही हाकिम की पत्नी के कहने पर की थी और हाकिम के पिता को पेट दर्द होने से मौत का बहाना बता दिया था दीपू हाकिम के शव का गुजरात से पोस्टमार्टम कराकर घर ला रहा था तबतक हाकिम के पिता हाकिम की मौत को पेट दर्द से होना ही जान रहे थे और घटना पर विश्वास इसलिए कर रहे थे क्योकि हाकिम को घर मे भी पेटदर्द होता रहता था सबकुछ हाकिम की पत्नी किरन ने जैसा सोचा था अबतक वैसा ही चल रहा था लेकिन किरन की होशियारी ही उस पर भारी पड गई गुजरात से ऊसराहार के लिए हाकिम का शव लेकर दीपू जैसे ही निकला तो इधर बार बार किरन को फोन पर छुप छुपकर बाते करते घर बालो ने देखा तो उन्हे शंका हुई और घर वालो ने किरन से मोवायल छीन लिया और मोवायल को बारीकी से चौक किया तो एक आडियो मोवायल मे पडा हुआ था हालांकि किरन इस आडियो को डिलिट कर चुकी थी लेकिन मोवायल की एक एप मे कुछ दिन तक डिलिट की गई फायल सुरक्षित पडी रहती है उसी जगह से आडियो को बाहर निकालकर जब सुना गया तो सबके होश उड गए 22 अगस्त को ग्रामीणों ने हाकिम के शव को रखकर कारवाई की मांग करते हुए जाम लगा दिया और दीपू व किरन को पकडकर ऊसराहार पुलिस के हवाले कर दिया ऊसराहार थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने गुजरात पुलिस से संपर्क साधा और पूरी जानकारी दी जिसके बाद गुरुवार को गुजरात के अहमदाबाद देहात क्षेत्र के खंडवा थाना से आए उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह व सिपाही शैलेश भाई ने ऊसराहार थाने पहुचकर दोनो को गिरफ्तार कर लिया और दोनो को कार से अपने साथ अहमदाबाद ले गए हाकिम के पिता मलखान सिंह भी थाने पहुच गए तो उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह ने उन्हे भी अहमदाबाद चलकर मुकदमा लिखाने के लिए कहा जिसके बाद मलखान सिंह भी एक गाडी से मुकदमा दर्ज कराने के लिए अहमदाबाद के खंडवा थाना रवाना हो गए थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया गुजरात से आई पुलिस के हवाले हाकिम की पत्नी एंव दीपू को कर दिया गया है मुकदमे की कारवाई गुजरात मे ही होगी गुजरात पुलिस का कहना है अभी उन्हे म्रतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नही मिली है रिपोर्ट आने मे एक दो दिन का समय लगेगा।

 

Related Articles

Back to top button