तीर्थंकर पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया
इटावा। जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव श्री पार्श्वाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र नशियां जी पर उल्लास से मनाया गया बुधवार सुबह से ही पुजारियों और जैन धर्म के अनुयायी वहां पहुंचने लगे थे भगवान पार्श्वनाथ को 23 विशेष लाडू सहित 23 किलो के लाडू समर्पित किए गए हैं प्रथम लाडू समर्पित करने का सौभाग्य सोधर्म इंद्र बंटी जैन इशान इंद्र श्री सुभाष चंद्र जैन नवनीत जैन पक्का बागसनतइंद्र गुलाब चंद जैन, अजीत बाबू जैन को सौभाग्य प्राप्त हुआ।
अतिशय क्षेत्र नशियां जी के अध्यक्ष संजीव जैन, महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन, कोषाध्यक्ष सुभाष चंद जैन ने बताया कि जैन धर्म के अनुसार मोक्ष सप्तमी के दिन तीर्थंकर पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया जाता है पीत वस्त्र पहने पुजारी नवनीत जैन, कामोद जैन, जयकुमार जैन, सुबोध जैन, प्रदीप जैन, पीडी जैन, आकाशदीप जैन ने श्री जी की शांतिधारा जलाभिषेक किया। राजेश एंड पार्टी, प्रवीणा जैन, लवली जैन, संगीता जैन ने भक्ति भाव से श्री जी की पूजा अर्चना की सैकड़ो की संख्या में महिलाओं पुरुष बच्चों ने भाव नृत्य किया। पूरा मंदिर परिसर भगवान पार्श्वनाथ के जयकारों भक्ति में रहा। सभी भक्तों को अध्यक्ष, डॉ. जिनेंद्र जैन की ओर से स्वल्पाहार वितरण किया गया। नगर के जिनालयों लालपुरा, वरहीपुरा पंसारी टोला छिपैटी करनपुरा सराय शेख नया शहर कटरा आदि जैन मंदिरों में भगवान पार्श्वनाथ का निवार्ण लाडू समर्पित किया गया। भगवान पार्श्वनाथ की पालकी लालपुर जैन मंदिर से बलदेव चौराहा, राजगंज, पक्की सराय, तहसील चौराहा होते हुए जैन मंदिर लालपुरा पर संपन्न हुई पालकी यात्रा में जैन समाज अध्यक्ष संजू जैन, वैभव जैन, शुभम जैन, कल्लू सहित सैकड़ो श्रद्धालुओं शामिल रहे।