30 सोलर रूफटाप ऑनग्रिड सिस्टम की स्थापना हो चुकी
इटावा। परियोजना अधिकारी यूपीनेडा ने बताया कि जनपद में 30 सोलर रूफटाप ऑनग्रिड सिस्टम की स्थापना हो चुकी है। जिसमें 20 संयंत्र सोलरउपभोक्ताओं को केन्द्र व राज्य सरकार के अनुदान सोलर उपभोक्ताओं द्वारा प्राप्त किये जा चुके है। विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा अपने विद्युत कनेक्सन की क्षमता अनुसार सोलर रूफटाप ऑनग्रिड सिस्टम के आवेदन के लिए केन्द्र सरकार के पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन के पश्चात बिजली विभाग के अधिकारी द्वारा उपभोक्ता की साइट देखकर आनलाइन स्वीकृती प्रदान की जाती है। विद्युत उपभोक्ता स्वीकृती के पश्चात सोलर रूफटाप सिस्टम लगवाने हेतु में यूपीनेडा इटावा विकास भवन कक्ष संख्या-63 में जा कर परियोजना अधिकारी यूपीनेडा से सम्पर्क कर अथवा रजिस्टर्ड फर्म से सम्पर्क कर सोलर रूफटाप की स्थापना करायी जा सकती है।
सोलर रूफटाप सिस्टम की स्थापना के पश्चात उनके खाता में केन्द्र व राज्य सरकार अनुदान डीबीटी के माध्यम से शीधे उपभोक्ता के बैक खाते में सव्सिडी (अनुदान) निम्नानुसार आ जाती है। केन्द्र अनुदान-01 किलोवाट से 03 किलोवाट तक रू0 14588/- प्रति किलोवाट तथा 04 किलोवाट से 10 किलोवाट तक रू0 7294/- प्रति किलोवाट दर से प्राप्त होता है। राज्य अनुदान 01 किलोवाट पर रू0 15000/- एवं 02 किलोवाट पर रू0 30000/- जोकि अधिकतम राज्य अनुदान प्रति उपभोक्ता है। यूपीनेडा परियोजना अधिकारी इटावा ने ज्यादातर सोलर रूफटाप के स्थापना के पश्चात निरीक्षण कर पाया कि अधिकतम सोलर उपभोक्ता सोलर ऑनग्रिड सिस्टम लगवाकर अपना-अपना विद्युत बिल कम करने में सफल हुए है। जिनमें एक उपभोक्ता श्रीमान प्रदीप पाठक जी जिनका आवास एकता कालोनी इटावा में उन्होने 04 किलोवाट सोलर रूफटाप ऑनग्रिड की स्थापना रजिस्टर्ड फर्म शिल्पी इन्जीनियरिंग द्वारा कराया जा चुका है। जिसकी दो माह में राज्य अनुदान रू0 30000/- एवं केन्द्र अनुदान रू0 51058/-उपभोक्ता के बचत खाता में आ चुका है। अधिक जानकारी के लिए यूपीनेडा ऑफिस कमरा नं0 63 विकास भवन इटावा पर आकर अथवा मो0नम्बर 9415609055, 7007265043 पर भी वार्ता कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।