*इटावा के उदी मोड़ चंबल पुल का जिलाधिकारी व SSP ने किया औचक निरीक्षण*

उदी चंबल पुल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय व SSP संजय कुमार वर्मा

*जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय व SSP संजय कुमार वर्मा ने चंबल पुल का किया बारीकी से निरीक्षण*

*निरीक्षण के दौरान इटावा सीमा से एमपी की भिंड सीमा तक चंबल पुल पर पैदल चलकर पहुंचे आला अधिकारी*

*आपको बता दें बीते 7 जून को जिलाधिकारी इटावा अवनीश कुमार राय द्वारा उदी के इस चंबल नदी के पुल को भारी वाहनो के लिए हमेशा हमेशा के लिए बंद कर दिया गया था,,,जिसके बाद मध्यप्रदेश से आने वाले वो तमाम भारी वाहन रुट बदलकर उरई जालौन होकर आना शुरू हो गए थे*

*» पुल बंद होने के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि शायद पुल को भारी वाहनो के लिए दोबारा खोल दिया जाये लेकिन इस तरीके की कोई बात अब तक अधिकारियों की तरफ से नहीं की गयी है*

*सुबह से हो रही वारिश के चलते जिलाधिकारी व SSP ने चंबल पुल पर पहुंचकर चंबल नदी के जलस्तर व चंबल पुल निरीक्षण किया*

*👉विगत दिनों मे मध्यप्रदेश की सीमा मे लगे बेरियर के टूटे होने पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के जिम्मेदारों को टूटे बेरियर को जल्द से जल्द दुरस्त कराकर पुनः बेरियर लगाने हेतु निर्देशित किया*

*निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय, SSP संजय कुमार वर्मा के साथ SDM सदर विक्रम सिंह राघव,, एसपी अपराध सुबोध गौतन, थानाध्यक्ष बढ़पुरा वेचन सिंह समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा*

 

Related Articles

Back to top button