ऊसराहार, इटावा। गुजरात मे नौकरी करने गए युवक की साजिश रचकर हत्या कर दी गई शव जब घर पहुचा तो स्वजनों ने भरथना ऊसराहार मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया स्वजनों ने युवक की पत्नी और उसके एक प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है मौके पर पहुचे व्लाक प्रमुख प्रतिनिध ध्रुव यादव के समझाने पर डेढ घंटे बाद जाम खुल सका स्वजनों ने युवक की पत्नी और प्रेमी को पकडकर पुलिस को सौंप दिया है।

ऊसराहार थाना क्षेत्र के नगला विलौली निवासी मलखान सिंह यादव का पुत्र हाकिम सिंह 39 वर्ष 8 अगस्त को गुजरात के अहमदाबाद मे शिक्योरिटी की नौकरी करने के लिए गया था वह नौकरी पर अपनी पत्नी किरन के कहने पर दीपू शाक्य निवासी कठौतिया थाना ऊसराहार के साथ गया था हाकिम के पिता मलखान सिंह ने बताया 20 अगस्त की रात को उन्हे दीपू ने सूचना दी कि हाकिम की शराब पीने के बाद पेटदर्द होने से मौत हो गई है वह शव का पोस्टमार्टम करवाकर घर ला रहा है मलखान सिंह ने बताया बेटे की मौत के बाद हाकिम की पत्नी लगातार छुप छुप कर फोन पर बाते कर रही थी तो कुछ शक हुआ और किरन का मोवायल लेकर जब चौक किया तो सब भौचक्के रह गए मोवायल मे एक 19 मिनट की आडियो रिकार्डिंग पडी हुई थी इस रिकार्डिंग मे हाकिम की हत्या करने की पूरी कहानी सुनने को मिली तो मलखान सिंह को समझते देर नही लगी कि उनके बेटे की हत्या उसकी पुत्र बधू ने ही करवाई है मलखान ने तुरंत ही पूरी घटना अपने रिश्तेदारों को बताई और किरन को फोन पर बात करने से रोक दिया लगातार किरन पर नजर रखी और उसे घर से बाहर नही निकलने दिया जैसे ही दीपू हाकिम के शव को लेकर पहुचा तुरन्त ही ग्रामीणों ने दीपू को अपने कब्जे मे कर लिया कुछ लोगो ने उसकी पिटाई भी कर दी गुस्साए ग्रामीणों ने ऊसराहार भरथना मार्ग पर जाम लगा दिया और ऊसराहार थाने मे हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग करने लगे सूचना पाकर तत्काल मौके पर थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह चौकी इंचार्ज मंगल सिंह व पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुच गए लेकिन ग्रामीण कोई बात सुनने को तैयार नही थे उपजिलाधिकारी ताखा देवेन्द्र कुमार पांडेय ने भी ग्रामीणों को बहुत समझाया और बताया घटनास्थल अहमदाबाद का है ऊसराहार पुलिस से कोई लेना देना नहीं है सूचना पाकर ताखा ब्लाक प्रमुख एंव बिधायक प्रतिनिधि ध्रुव यादव भी मौके पर पहुच गए और ग्रामीणों को समझाया उन्होंने ग्रामीणों द्वारा पकडे गए दीपू एंव हाकिम की पत्नी किरन को पुलिस के हवाले कर दिया तब जाकर ढेड घंटे बाद जाम खुल सका क्षेत्राधिकारी भरथना विवेक जावला ने भी ऊसराहार थाने मे म्रतक के पिता मलखान सिंह से बात कर अहमदाबाद पुलिस से बात की थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया पूरी घटना अहमदाबाद देहात के थाना खनवा की है वहा के थानाध्यक्ष को सूचना दे दी गई उनकी टीम अहमदाबाद से ऊसराहार के लिए आ रही है।

 

Related Articles

Back to top button