लायंस क्लब के शिविर में 26 लोगों द्वारा रक्त दान, सैकड़ों की स्वास्थ्य जांच

   *आदित्य यादव ने किया उद्घाटन    *मेदांता डॉक्टर्स टीम द्वारा जांच

फोटो:- लायंस क्लब जसवंत नगर के स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करते आदित्य यादव अंकुर। मेदांता के डॉक्टर मरीजों की जांच तथा रक्तदान करते
_________

जसवंतनगर (इटावा)  लायंस क्लब जसवंतनगर द्वारा रविवार को यहां  हिंदू विद्यालय प्रांगण में एक स्वास्थ्य जांच और रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें सैकड़ों मरीजों के विभिन्न रोगों की जांच मेदांता गुरुग्राम के डॉक्टर्स द्वारा की गई।           शिविर में 26 लोगों ने रक्तदान कर सैफई पीजीआई के ब्लड बैंक को रक्त उपलब्ध कराया।

     
शिविर का उद्घाटन पीसीएफ के पूर्व चेयरमैन तथा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष आदित्य यादव अंकुर ने फीता काटकर किया। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर शिविर में पधारे गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों तथा ब्लड बैंक सैफई से आई टीम के सदस्यों को  लायंस क्लब की ओर से सम्मानित किया। लायंस पदाधिकारी और सदस्यों द्वारा भी डॉक्टर टीम को प्रतीक चिन्ह दिए गए।
     
 इस अवसर पर आदित्य यादव ने लायंस क्लब जसवंत नगर की इस बात के लिए प्रशंसा की कि उन्होंने  6 महीने के अंतराल में  नगर में दो स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को अपने विभिन्न रोगों की जांच का मौका दिया है।
     
आदित्य यादव का अभिनंदन  क्लब अध्यक्ष राहुल गुप्ता, शिविर के संयोजक ठाकुर अजेंद्र सिंह गौर , विनोद यादव लंबरदार,राजीव गुप्ता बबलू, अतुल गुप्ता, ऋषि दीप गुप्ता ,प्रमेश पुरवार, हिंदू विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव,  विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू, रामवीर सिंह, राजपाल यादव आदि तथा क्लब के सदस्यों द्वारा किया गया।
    शिविर में पूर्वान्ह 11:00 बजे से मेदांता से पधारे कार्डियोलॉजी( ह्रदय रोग) विशेषज्ञ डॉ विजय शर्मा,   ऑर्थोपेडिक(हड्डी रोग) के डॉक्टर सोनू, डॉक्टर राजा,  डॉक्टर मिस रजत भाटिया, भारती नर्सिंग असिस्टेंट तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों की जांच की।  सीएचसी जसवंतनगर के प्रभारी डॉक्टर सुशील कुमार और डॉक्टर भूपेंद्र सिंह ने भी जांच में सहयोग किया। अनेक मरीजों की ईसीजी और ब्लड शुगर की जांच की गई, जो सवा दो सौ से ऊपर बताए गए हैं।अनेक  मरीजों को मेदांता के लिए रेफर किया गया।
     शिविर में मरीजों की कुल हुई जांच की संख्या लायंस क्लब  सचिव विनय पांडे  ने 460 बताई है।
     रक्तदान कराने के लिए सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान की ब्लड बैंक की टीम के सदस्यों डॉक्टर नसीम संदीप मलिक, प्रेमलाल, कपिल दुबे, डॉक्टर धीरज कुमार, पिंकी आदि ने लोगों को रक्तदान कराया। रक्तदान में नगर के युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।  शिविर कुल मिलाकर 4 घंटे तक चला और बड़ी संख्या में मरीज दिखाने को आते रहे ।
*,वेदव्रत गुप्ता
____

Related Articles

Back to top button