बीआरसी पर लगे दिव्यांग शिविर में 81 बच्चों का परीक्षण,14 को प्रमाण पत्र मिले
*45 बच्चों को जांच के लिए भेजा गया
Madhav SandeshAugust 18, 2023
फोटो:- बी आर सी जसवंत नगर पर लगे दिव्यांग शिविर में भाग लेते समेकित शिक्षा के अधिकारी तथा डॉक्टर दिव्यांग बच्चों की जांच करते
जसवंतनगर(इटावा)।यहां ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शुक्रवार को समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के तहत 6 वर्ष से लेकर 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों के चयन हेतु एक दिव्यांग शिविर लगाया गया, जिसमें क्षेत्र भर के बेसिक स्कूलों के 81 दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया गया।
मौके पर ही 14 बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। 45 बच्चों को सैफई पीजीआई तथा जिला अस्पताल मोती झील इटावा के लिए जांच हेतु रेफर किया गया।
जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अर्चना सिंह ने बताया है कि यह शिविर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार के निर्देश पर लगाया गया था। जसवंतनगर विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी अकलेश सकलेचा ने शिविर में क्षेत्र भर के बेसिक स्कूलों में शिक्षारत दिव्यांग बच्चों को एकत्र करने और उनके दिव्यांगता परीक्षण की सुचारू व्यवस्थाएं संचालित की थीं।
शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी इटावा डॉक्टर गीता राम द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड की टीम ने सभी बच्चों की जांच की।
इस बोर्ड के डॉक्टर्स में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बलराज सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्रेशांक कुमार, नाक, कान, गला,रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जे पी चौधरी तथा हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक स्वर्णकार मौजूद रहे। स्वास्थ्य विभाग के लेखाकार योगेश वार्ष्णेय तथा अमित कुमार, पटल सहायक भी मौजूद थे।
शिविर में 21 दिव्यांग बच्चों के दिव्यांग प्रमाण पत्र यूनिक आईडी कार्ड जारी करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण हेतु सभी प्रपत्र एकत्र किए गए। 10 शारीरिक रूप से कुछ अच्छम बच्चों को जिला अस्पताल पर जांच करने की सलाह दी गई। 6 दृष्टिदोष बच्चों को तथा 25 मानसिक मंदबुद्धि बच्चों को मोती झील इटावा और 12 मूक वधिर बच्चों को सैफई पी जी आई ऑडियोमैट्रिक जांच कराने के लिए रेफर प्रमाण पत्र बनाकर दिया गया। वह वहां पर अपनी कान की जांच करा सकेंगे।
शिविर में कार्यरत विशेष शिक्षकों अनिल कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, यशवंत सिंह, अवधेश कुमार, सच्चिदानंद पांडे अवधेश वी आई, दिलीप कुमार पटेल द्वारा बच्चों का नामांकन किया गया।
इस मौके पर स्पेशल एजुकेटर अनिल कुमार द्वारा अभिभावकों को बताया गया कि इस दिव्यांगता प्रमाण पत्र का प्रयोग सरकारी बसों और रेलवे में कंसेशन में प्रयोग किया जा सकता है।
अर्चना सिन्हा ने जानकारी दी की इसी प्रकार का शिविर 22 अगस्त को विकासखंड बढ़पुरा में बी आर सी कामेत पर आयोजित किया जाएगा।
आज के शिविर में जितेंद्र कुमार ए आर पी, शिक्षक गण संजीव कुमार परसौआ, विद्यासागर डुढहा,नीरज व पंकज कुमार मलाजनी, संजेश सिंह भैंसरई, विमल कुमार लेखाकार हंसराज ध्वज कंप्यूटर ऑपरेटर और बीआरसी स्टाफ का सहयोग रहा।
______
*वेदव्रत गुप्ता
____
Madhav SandeshAugust 18, 2023