सुमेर सिंह किला स्थित राही गेस्ट हाउस की बदलेगी सूरत

 

इटावा। यूपी के पर्यटन विभाग की ओर से प्रदेश के दस जिलों के राही गेस्ट हाउस को अब निजी हाथांे में सौंपकर सरकार उनकी दिशा, दशा और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ट्रिपल पी माडल के तहत 25 वर्षांे के लिए लीज पर देने की तैयारी हो चुकी है। 17 अगस्त को इसकी निविदा खोली जाएगी। इस योजना से बंद पड़े और घाटे में चल रहे राही आमंत्रण गेस्ट हाउस को पुनः शुरू करके इन चिन्हित जिलांे मंे गेस्ट हाउस को फिर से नए माडयूल में लाकर इन गेस्ट हाउस तक पर्यटकांे की संख्या में इजाफा और विभाग की आदमनी बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

योगी सरकार राज्य मंे पर्यटकांे को आकर्षित करने के लिए राही गेस्ट पर्यटन केन्द्रांे को ट्रिपल पी माडल योजना पर विकसित करने जा रही है। जिसके लिए मिर्जापुर, गोपीगंज, इटावा, मऊ, कपिलवस्तु, कछला, शिकोहाबाद और भूपियामऊ मंे ट्रिपल पी माडल योजना में चिन्हित किए गए है। वहीं अगर दूसरे शब्दांे में सही ढंग से देखा जाए तो राज्य सरकार भी अब केन्द्र सरकार की तर्ज पर निजी हाथों मंे पर्यटन की व्यवस्था को सौंपने जा रही है। वन विभाग के सुमेर सिंह किले का शुभारंभ 2005 मंे हुआ था। जब नेता जी मुलायम सिंह यादव यूपी के मुख्यमंत्री हुआ करते थे। उसी समय से राही पर्यटन केन्द्र मंे कुल चार सूट है। इनमे दो वीवीआईपी और साधारण सूट के अलावा एक बड़ा डाइनिंग हाल है। जिसमं एक साथ करीब 50 लोग बैठ करके भोजन कर सकते है। पर्यटन विभाग प्रभारी मोहित सिंह के मुताबिक सरकार लगातार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है। वहीं जिन जिलांे को ट्रिपल पी माडल के तहत शुरू किया जा रहा है। उनमें जिला इटावा का राही गेस्ट हाउस जोकि यूपी पयर्टन विभाग के उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास लिमिटेड के द्वारा संचालित है। जिनको अब ट्रिपल पी के माध्यम से फिर से शुरू किया जा रहा है। यह एक अच्छा कदम हैं।

 

Related Articles

Back to top button