डॉ. अंबेडकर की अराजक तत्वों ने तोड़ी प्रतिमा
चकरनगर, इटावा। सहसों थाना के एमपी बॉर्डर के गांव सोने के पुरा में लगी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को आधी रात्रि समय बाइक सवार अराजक तत्वों ने तोड़ दिया। प्रतिमा तोड़ने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों को घटना की जानकारी हुई, तो घटना कुछ ही समय में हवा की भांति समूचे प्रदेश में फैल गई। मौके पर पहंचे बीएसपी व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस के रातों-रात प्रतिमा को बदलकर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।
बीएसपी जिलाध्यक्ष मनोज कुमार दोहरे ने बताया कि बुधवार रात्रि समय करीब साड़े 11 बजे एक बाइक पर सवार तीन से चार अज्ञात अराजक तत्वों ने गांव के बाहर मुख्य सड़क मार्ग किनारे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की लगी प्रतिमा का हाथ व सर तोड़ दिया। प्रतिमा टूटने की आवाज सुनकर दौड़े पड़ोसियों ने घटना की जानकारी क्षेत्र सहित प्रदेश के नेताओं को दी, तो कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया। कुछ ही समय में क्षेत्रीय कार्यकर्ता घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित कार्यकर्ताओं को बाबा साहब की नई प्रतिमा स्थापित कराते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शांत किया। पुलिस आरोपितों की तलाश में क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है। पुलिस ने जिलाध्यक्ष मनोज दोहरे की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। इधर क्षतिग्रस्त बाबा साहब की प्रतिमा नदी में विसर्जन के लिए संबंधित थाने ले जाई गई। राजीव कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बाबा साहब की नई मूर्ति स्थापित कर दी गई है, तहरीर के मुताबिक शक के आधार पर दो व एक अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।