व्यायाम शिक्षकों को सिखाया गया आत्मरक्षा का गुण
Madhav SandeshAugust 17, 2023
फोटो:- व्यायाम शिक्षकों को शिक्षा दिया जाता हुआ
जसवंतनगर(इटावा)। दिल्ली के जिले के शारीरिक शिक्षकों को आत्मरक्षा के गुण सिखाये जा रहे हैं और प्रशिक्षण क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान बकेवर में आयोजित किया जा रहा है
वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई बालिका आत्मरक्षा छः दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ प्राचार्य क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान बकेवर में सुरेश चंद्र राजपूत के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया गया।
प्रशिक्षण में उत्तरप्रदेश डेवलपमेंट सिस्टम कारपोरेशन के प्रशिक्षक आनंद आर्या,टेक्नीशियन अरबिंद के सहयोग से शिक्षकों ने आत्म रक्षा के गुण सीख रहे है।।इसमें औरैया और इटावा जनपद के कुल 42 खेल शिक्षकों ने भाग लिया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्राओं को आत्म रक्षा प्रशिक्षण के साथ साथ मानसिक रूप से संतुलित एवं किसी भी प्रकार की अप्रत्याशित घटना के विरुद्ध सशक्त होने के लिए तैयार करना है।
प्रशिक्षण के चौथे दिन वार्मअप और योगाभ्यास आयोजित हुआ।योगाभ्यास जिला व्यायाम शिक्षक गौरव पाठक के द्वारा कराया गया। प्रशिक्षको द्वारा मानव शरीर के कमजोर अंगो के बारे में विस्तार से बताकर उन पर प्रहार करने का अभ्यास कराया। डायल 1090 और एसिड अटैक से संबंधित वीडियो दिखाकर उस पर सामूहिक चर्चा की गई।बालिका सुरक्षा पर आधारित खेल गति विधि का आयोजन किया गया।
अन्त में बॉलीबॉल का अभ्यास और इसे खेलने से संबंधित नियम बताए गए।
इस मौके पर जिला व्यायाम शिक्षिका प्रमिला पाठक,ब्लॉक व्यायाम शिक्षक शोएब आलम,योगेंद्र चौधरी,राजेश जादौन,अर्चना चौधरी, समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता
_____
Madhav SandeshAugust 17, 2023