बलरई थाना क्षेत्र में नहीं थम रहा, अज्ञात शव मिलने का सिलसिला
*जुगौरा - कचौरा रोड पर अज्ञात अधेड़ का शव मिला
Madhav SandeshAugust 17, 2023
फोटो:- शव मिलने के स्थान पर पहुंची जसवंतनगर और बलरई पुलिस, साथ में क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान
जसवंतनगर(इटावा)। अज्ञात शवों के मिलने की शरण स्थली बन चुके बलरई थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह नहर बम्बे के किनारे स्थित खेत में एक 55 वर्षीय अंधेढ का शव बरामद होने से सनसनी फ़ैल गई।
शव कचौरा रोड से जुगौरा गांव के और जाने जाने वाली सड़क पर बरामद होने के बाद काफी देर तक जसवंतनगर और बलरई थाने की पुलिस में सीमा विवाद को लेकर जिरह होती रही। बाद में शव के बलरई थाना क्षेत्र में होने की पुष्टि के बाद पुलिस इस बात की माथापच्ची में जुट गई कि इसे कहीं बाहर से लाकर तो नहीं फेंका गया है?.. क्योंकि बलरई थाना क्षेत्र में अक्सर इलाके तथा यहां से बहने वाली भोगनीपुर नहर से अज्ञात शवों की बरामदगी होती रहती है।
पिछले 6 महीने में ऐसे कई शव बरामद हुए हैं, जिनकी आज तक शिनाख्त नहीं की जा सकी है। इस अंधेढ का शव गुरुवार सुबह 9 बजे के आसपास सड़क के किनारे से गुजर रहे ग्रामीणों द्वारा देखा गया था।
बाद में ग्राम प्रधान पीहरपुर राय सिंह ने इसकी सूचना बलरई पुलिस को दी थी। मृतक सफेद पेंट व हरे रंग की शर्ट पहने था।उसकी नाक से खून बह रहा था।
सूचना पर क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान भी मौके पर पहुंच गए थे।उन्होंने तुरंत ही फॉरेंसिक टीम बुलवाकर नमूने एकत्र करवाए गए। बलरई थानाध्यक्ष जयप्रकाश द्वारा आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने की कोशिश भी की गई, मगर जब सफलता नहीं मिली,तो उन्होंने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई।
बताते है कि बलरई थाना क्षेत्र में लगभग 6 माह में आधा दर्जन से ज्यादा ऐसे शव या तो नहर में बहकर या फिर मारकर फेक देने के आये है। ऐसे मामले ज्यादातर फिरोजाबाद जनपद के आए हैं। बलरई थाने से सटा फिरोजाबाद बोर्डर है। अपराधी इसका हमेशा फायदा उठाते रहे हैं।
____
*वेदव्रत गुप्ता
____
Madhav SandeshAugust 17, 2023