भरथना, इटावा! दस सूत्रीय माँगों का निस्तारण न होने से आक्रोशित लेखपालों ने विरोध दर्ज कराते हुए काली पट्टी बांधकर राजस्व कार्य शुरू कर दिया। बाबजूद मांगों का निस्तारण न होने पर आन्दोलन के विभिन्न चरण अपनाने को संगठन बाध्य होगा।

उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उपशाखा तहसील भरथना के तत्वाधान् में पूर्व में दिये गये 10 सूत्रीय माँगों के ज्ञापन पत्र का निस्तारण न होने पर संगठन के तहसील अध्यक्ष अजय यादव व तहसील मंत्री संजय कुमार के नेतृत्व में बुधवार को स्थानीय तहसील पर कार्यरत संगठन के समस्त पदाधिकारी व लेखपालों ने विरोध दर्ज कराते हुए काली पट्टी बांधकर अपना-अपना राजस्व कार्य किया। माँगों का निस्तारण न होने से आक्रोशित तहसील अध्यक्ष अजय यादव व मंत्री संजय कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि बीती 9 अगस्त को उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत को अपनी माँगों से सम्बन्धित 10 सूत्रीय ज्ञापन पत्र दिया गया था, किन्तु निर्धारित समय गुजरने के बाबजूद हमारी माँगों का निस्तारण न होने पर हम लोगों ने काली पट्टी बांधकर कार्य करना शुरू कर दिया है, जो अनवरत 21 अगस्त तक जारी रहेगा। समाधान न होने की दशा में हम लोग 22 अगस्त से अतिरिक्त हल्के का परित्याग करेगें। अगर फिर भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो संगठन के तत्वाधान में 29 अगस्त से पूर्ण कार्य बहिष्कार एवं धरना प्रदर्शन करेगें। पदाधिकारी द्वय ने बताया कि उक्त कार्य बहिष्कार व धरना प्रदर्शन व विरोध का सम्पूर्ण उत्तरदायित्व प्रशासन का होगा। काली पट्टी बाँधकर कार्य के दौरान लेखपाल गणेश दत्त, विपिन कुमार, सुन्दर सिंह चौहान, कृष्ण कुमार, मनीष यादव, अर्जुन सिंह चौहान, प्रवीन कुमार, नीतू यादव, हिना खान, चन्दन बाबू, रोमेश अग्निहोत्री, नेत्रपाल यादव, विकास कुमार, राहुल गोयल, आदित्य कुमार, राहुल चौबे, ह्रदेश प्रताप, आरिफ खान, पंकज कुमार, अजीत सिंह, रामनरेश सिंह, मनोज कुमार आदि शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button