गौरव साहित्यिक सांस्कृतिक संस्थान इकाई , द्वारा पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जश्न ए आजादी कार्यक्रम
गौरव साहित्यिक सांस्कृतिक संस्थान इकाई , द्वारा पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जश्न ए आजादी कार्यक्र
गोरखपुर के आरपीएम अकैडमी सिविल लाइंस में डॉ सरिता सिंह के संयोजन में गौरव साहित्यिक सांस्कृतिक संस्थान के तत्वावधान में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया जश्ने आजादी कार्यक्रम किया गया ।
लहू बहाएंगे वतन के नाम पर जो (अरुण श्रीवास्तव) ज्ञान है विज्ञान है वेद पुराण है भारत महान है (रस बिंदु) पाल रही जो जन-जन को भूलो उसका उपकार नहीं वह इंसान नहीं जिसको माटी से प्यार नहीं (सतीश अकेला ) जब शब्द लिख दे वंदे मातरम् , संबल देता है(किरन पांडेय) बुझेंगे नहीं दीप विश्वास है ये,उजालों उठो स्मरण कर रहा हूँ।(कुमार शैलसत्यार्थी) पढ़ा गया
कवि राम सुधार सिंह, प्रमोद चोखानी ,शैल सत्यार्थी बस्ती, मोबाईल बाबा , हरिवंश शुक्ला, सतीश अकेला, अशोक निर्मल निर्मल, सुनील श्रीवास्तव, अरुण श्रीवस्तव कवयित्री सरिता सिंह, प्रेमलता रस बिंदु, किरण , किरण पाण्डेय , जगदीशखेतान ,साधना त्रिपाठी , ने अपना काव्य पाठ किया एवं शहर से मुख्य अतिथि, डॉ सत्या पांडेय, निशाकिन्नर , नवीन चौधरी ,,डॉ विक्रांत सिन्हा, विजय श्रीवास्तव , डॉ राकेश कुमार , डॉ आशीष श्रीवास्तव ,आशीष रुंगटा, अनिल सिंह , शैलेंद्र चतुर्वेदी ,fm 90 अन्य साहित्य प्रेमियों प्रबुद्ध जनों की उपस्थित रही।