सीडीओ की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की समीक्षा बैठक हुयी आयोजित
सीडीओ की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की समीक्षा बैठक हुयी आयोजि
संत कबीर नगर 16 अगस्त 2023 मुख्य विकास अधिकारी, संत कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत आच्छादित लाभार्थियों, पात्रता, सब्सिडी, आधार कार्ड लिंकेज आदि से सम्बन्धित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित हुयी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत आच्छादित लाभार्थी मुख्यतः समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से सम्बन्धित होते हैं, जिन्हें निर्धारित पात्रता शर्तों के क्रम में ऑयल कम्पनियों द्वारा एल.पी.जी. वितरकों के माध्यम से सिलेण्डर वितरित किए जाते हैं। उक्त लाभार्थियों को वितरित किए जाने वाले सिलेण्डरों पर केन्द्र सरकार द्वारा भारी सब्सिडी का वहन किया जाता है। वर्तमान में ऑयल कम्पनियों द्वारा केन्द्रीय सब्सिडी का भुगतान, आधार कैश ट्रान्सफर कम्प्लाइन्ट (ACTC) के माध्यम से आधार लिंक खाते में तथा बैंक कैश ट्रान्सफर कम्प्लाइन्ट (BCTC) खाते में किया जाता है।
बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में जनपद संत कबीर नगर में कुल प्रचलित उज्ज्वला कनेक्शन धारकों की संख्या 128600 में से 13108 उपरोक्ताओं को अन्य माध्यम अर्थात बैंक कैश ट्रान्सफर कम्प्लाइन्ट (BCTC) माध्यम से सब्सिडी का अंतरण किया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुद्धता एवं पारदर्शिता के दृष्टिकोण से यह आवश्यक है कि अवशेष 13108 बी०टी०सी० (BCTC) लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार लिंक करा लिया जाए, ताकि केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी सीधे उपभोक्ताओं के खातों में पारदर्शी तौर पर अंतरित हो सके तथा वास्तविक लाभार्थी को ही उक्त सब्सिडी का लाभ प्राप्त हो सके। बताया गया कि ऑयल कम्पनियों द्वारा अवशेष 13108 बैंक कैश ट्रान्सफर कम्प्लाइन्ट (BCTC) के माध्यम से सब्सिडी अंतरित किए जाने वाले उपभोक्ताओं की पृथक-पृथक गैस एजेंसीवार सूची उपलब्ध करायी गयी है। जिसके दृष्टिगत बी०सी०टी०सी० लाभार्थियों के बैंक खातों को विलम्बतम 15 दिवस में अभियान के तौर पर आधार लिंक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त कार्य के क्रियान्वयन हेतु ऑयल कम्पनियों के जनपदीय समन्वयक द्वारा पृथक-पृथक गैस एजेंसीवार बैंक कैश ट्रान्सफर कम्प्लाइन्ट (BCTC) के माध्यम से सब्सिडी अंतरित किए जाने वाले उपभोक्ताओं की मोबाइल नम्बर युक्त सूची एल०पी०जी० वितरकों को उपलब्ध कराई जाएगी। एल०पी०जी० वितरकों द्वारा सम्बन्धित लाभार्थियों से सम्पर्क स्थापित कर उनसे यथावश्यक लिखित सहमति प्राप्त करते हुए उनके बैंक खातों से आधार लिंक कराने का कार्य सुनिश्चित किया जाएगा। इस हेतु एल०पी०जी० वितरकों द्वारा पलैक्सी बोर्ड आदि के माध्यमों से उपभोक्ताओं को जागरूक किया जाएगा तथा यथा सम्भव लाभार्थियों से सम्पर्क कर उन्हें उपरोक्त हेतु निर्देशित किया जायेगा।