पुरानी पेंशन के लिए शिक्षक संघ ने शिवपाल सिंह को दिया गया ज्ञापन

____
फोटो:- जसवंत नगर के प्राथमिक शिक्षक विधायक शिवपाल सिंह यादव को पुरानी पेंशन बहाली के लिए ज्ञापन देते हुए
जसवंतनगर (इटावा)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई जसवंत नगर द्वारा प्रदेश इकाई के आभार पर बुधवार को ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र यादव “बबलू” के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल के साथ परिषदीय शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली सहित 18 सूत्रीय मांगों को लेकर विधायक शिवपाल सिंह यादव जी से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा ।
शिक्षकों की समस्याओं से भी उन्हे विस्तार से अवगत कराया। माँगों को पूर्ण करवाने हेतु विधानसभा में शिक्षकों की समस्याओं को रखने के लिए आग्रह किया गया।
विधायक शिवपाल सिंह यादव ने शिक्षकों की समस्याओं को सदन में रखने तथा उन्हें पूर्ण कराने का आश्वासन दिया है।
प्रतिनिधि मण्डल में जिला कोषाध्यक्ष विनोद यादव जसवंतनगर, ब्लॉक मंत्री हरिमोहन राजपूत, तहसील प्रमुख नीरज बॉबी यादव, सारदेव सिंह , विनय यादव सहित भारी संख्या में शिक्षक गण उपस्थित रहे।
*वेदव्रत गुप्ता
_____