“मेरी माटी मेरा देश” आयोजन में जसवन्तनगर में लहराए तिरंगे,
*जगह-जगह ध्वजारोहण, स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान *स्कूली बच्चों में दिखा उत्साह निकाली प्रभातफेरियां
Madhav SandeshAugust 16, 2023
_________
जसवंतनगर (इटावा)। आजादी के अमृत महोत्सव 77 वें स्वतन्त्रता दिवस पर देश भर में मनाये गये “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत जसवंतनगर की मॉडर्न तहसील पर उप जिलाअधिकारी कौशल कुमार ने झंडारोहण किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में तहसील स्टाफ, तहसीलदार,नायब तहसीलदार,राजस्व कर्मी, लेखपाल आदि मौजूद थे।
एसडीएम ने सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। नगर पालिका जसवंत नगर में इस बार स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ने नगर के शहीद स्तंभ व पालिका परिसर में राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया। नगर के घरों की छतें, प्रतिष्ठान तथा सरकारी दफ्तर तिरंगे झंडों से पटे हुए थे। लोग अपने वाहनों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाए और गले में तिरंगा पटका पहने स्वतंत्रता दिवस की खुशी में डूबे हुए थे।
पालिका में हुआ कार्यक्रम
शहीद स्तंभ और पालिका में झंडारोहण के उपरांत पालिकाध्यक्ष ने देश के वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि इस देश की माटी का एक एक कण और देश का एक एक नागरिक देश के वीर शहीदों का हमेशा ऋणी रहेगा और सदैव इस राष्ट्रीय पर्व पर में उन्हे याद करेगा।उन्होंने नगर स्वाधीनता सेनानियों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। पालिका परिसर में चले 2 घंटे से ज्यादा के कार्यक्रम में विधायक शिवपाल सिंह यादव के प्रतिनिधि अजेन्द्र सिंह गौर,पालिका टी ए अरविंद शर्मा,ॠषिकांत चतुर्वेदी, विद्याराम यादव (पूर्व अध्यापक), वरिष्ठ पत्रकार वेदव्रत गुप्ता, पूर्व चेयरमैन श्रीपति यादव, अमरनाथ गुप्ता, राजीव गुप्ता माथुर अशोक क्रान्तिकारी, रामवीर यादव, छोटे यादव, डा॰धर्मेंद्र कुमार, पियूष गुप्ता, मोहित यादव, मोहम्मद सद्दन, सुमित जोशी, गौरव कुमार, सूरज शंखवार, विक्रम आदि मौजूद रहे। पालिका के वरिष्ठ सभासद राजीव यादव के कुशल संचालन में आयोजित किया गया। सम्मानित सभासद व सभासद प्रतिनिधि सत्यभान शंखवार, शेष कुमार बिल्लू , कमल प्रकाश, संजीव यादव, सुधीर कुमार, मु॰ इरफान, मु॰ फारुक, देवेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, मोहित शाक्य, मु॰ फैजान, दिलीप दिवाकर ,अंकित, सुमित गिहार, भोपाल सिंह गुड्डा सतीश चंद्र, संजय कुमार, अनुरुद्ध दुबे मोनू , विद्याराम, विनोद कुमार, मु॰ अजीम, दिनेश कुमार, हेमू शाक्य, राम खिलाड़ी आदि सभासदगण मौजूद रहे। पालिका के सभी कर्मचारीगण व सेवानिवृत्त कर्मचारीगण तथा पूर्व सभासदगण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
शिवपाल चरण सिंह कालेज में
हैंवरा स्थित चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज में पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने एनसीसी की परेड के बीच परंपरागत तरीके से ध्वजारोहण किया। उन्होंने स्कूल के सभी छात्र, छात्राओं, शिक्षकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उनका स्वागत प्रिंसिपल डॉक्टर शैलेंद्र कुमार शर्मा, उप प्राचार्य डॉक्टर फतेह बहादुर, सिंह प्रोफ़ेसर अरविंद यादव, वरिष्ठ लिपिक सुरेंद्र सिंह बाबूजी आदि ने किया। छात्र छात्राओं ने 3 घंटे तक स्वतंत्रता दिवस से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
बच्चों में दिखा उत्साह
नगर के कंपोजिट विद्यालय परिसर में स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी अकलेश सकलेचा ने ध्वजारोहण करते सभी स्कूली बच्चों को मिष्ठान वितरण कराया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक और अभिभावक मौजूद थे।
नगर के थाना परिसर में जोरदार सलामी गारद के बीच थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने ध्वजारोहण किया। तहसील स्थित क्षेत्राधिकारी पुलिस कार्यालय पर क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने ध्वजारोहण किया। सीएचसी पर प्रभारी डॉक्टर सुशील कुमार ने झंडारोहण करने के उपरांत मरीजों को फल विकसित कराये।
राधा गोविंद से निकाली प्रभात फेरी
नगर के सिसहाट रोड स्थित राधा गोविंद पब्लिक कान्वेंट स्कूल से कॉलेज प्रबंधक श्याम मोहन गुप्ता,गणेश यादव की अगुवाई में बच्चों ने जोरदार प्रभात फेरी निकाली। इस प्रभात फेरी में तिरंगे वस्त्रों में बच्चों की छटा उनके हाथों में ली गई तख्तियां और झंडे राष्ट्रीयता से ओतप्रोत छटा बिखेर रही थी।
भाविप और डॉक्टरों ने मनाया शान से
भारत विकास परिषद मुख्य शाखा तथा यहां के डॉक्टरों की संस्था” मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन” ने नगर के फक्कडपुरा स्थित शहीद स्तंभ पर स्वतंत्रता दिवस मनाया। डॉक्टर अंजना पुरवार ने ध्वजारोहण किया। डॉक्टर स्वराज्य श्रीवास्तव, डॉ प्रदीप यादव डेंटिस्ट, डॉ विनय यादव डॉक्टर पुष्पेंद्र पुरवार, डॉ योगेश सैलानी, डॉ शिव गौर डॉक्टर एस सी धनगर, दीपक यादव,विमलेश यादव आदि मौजूद थे।
हिंदू विद्यालय में झंडारोहण
नगर के हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में 2500 से ज्यादा छात्र छात्राओं और शिक्षकों की मौजूदगी में कॉलेज प्रबंधक राहुल गुप्ता ने राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजे जा चुके प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव के साथ ध्वजारोहण किया।
मां नारायणी में कार्यक्रम
कचौरा रोड स्थित ‘ मां नारायणी इंटर कॉलेज’ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों ने जोरदार रैली निकाली सड़कों को भारत माता की जय, स्वतंत्रता सेनानी अमर रहे, के नारो से गूंजा दिया ।झंडा रोहण जिला पंचायत सदस्य और कॉलेज की संरक्षक भुजवीर सिंह यादव एडवोकेट ने प्रबंधक मोहित यादव ‘सनी’ की मौजूदगी में किया।
रायनगर कॉलेज में हुए कार्यक्रम
श्री मुलायम सिंह यादव इंटर कॉलेज रायनगर में भी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के साथ प्रधानाचार्य अनुजप्रताप सिंह यादव ने ध्वजारोहण किया। कालेज संस्थापक स्वर्गीय महाराज सिंह के चित्र पर माल्यार्पण भी किया गया।
शिक्षक नेता अनिल प्रताप सिंह यादव, ऋषि मिश्रा, तथा राय नगर, नगला हरे आदि गांव के निवासी गण भी मौजूद थे।
ब्राइटएंड स्कूल में बच्चों के जबरदस्त कार्यक्रम
नगर के कैस्थ कैश मोहल्ला स्थित ब्राइटएंड पब्लिक स्कूल ध्वजारोहण स्कूल संस्थापक सुरेंद्र धनगर के पिता रामधन धनगर ने राष्ट्रीयता से ओतप्रोत बच्चों के कार्यक्रम के साथ किया इसके पूर्व बच्चों ने जबरदस्त प्रभात फेरी निकाल नगर की सड़कों को राष्ट्रीय नारों से गुंजायमान किया इस अवसर पर हाकिम सिंह पाल और कॉलेज के प्रिंसिपल संघप्रिय गौतम और शिक्षक गण भी मौजूद रहे।
नगला भगवंत स्थित पुत्तू लाल इंटर कॉलेज में ध्वजारोहण का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। संरक्षक राधेश्याम यादव और प्रबंधक सुनील यादव ने कालेज प्रधानाचार्य, शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं की मौजूदगी में ध्वजारोहन किया।
कोल्ड स्टोरों पर भी हुआ झंडारोहण
नगर में स्थित अंकुर कोल्ड स्टोरेज पर मनोज यादव गोपी, तुलसीराम कोल्ड स्टोरेज पर इंजीनियर सुबोध यादव, गंगा कोल्ड स्टोरेज पर दिनेश समतानी और कमलेश यादव, जसवंत नगर कोल्ड स्टोरेज पर नरेंद्र मिश्रा और अनुपम चौधरी, बिहारी जी फ्रोजन कोल्ड स्टोरेज पर धनवेंद्र यादव,एम बी कोल्ड स्टोरेज पर रवि दीक्षित और सरनाम सिंह यादव, दाऊजी कोल्ड स्टोरेज राय नगर पर राम नरेश यादव पप्पू आरा मशीन वाले, आत्माराम कोल्ड स्टोरेज पर मधु कांत मिश्रा, तिरुपति कोल्ड स्टोरेज वैदपुरा पर वरिष्ठ सपा नेता संतोष यादव ठेकेदार, राधा बल्लभ कोल्ड स्टोरेज राय नगर पर शिक्षक अनिल प्रताप सिंह यादव ने ध्वजारोहण किया। प्रभु मैरिज होम पर सर्वेश गुप्ता पप्पू और मनोज गुप्ता ने ध्वजारोहण किया।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshAugust 16, 2023