इटावा। देश के स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सोमवार को मदरसा अरबिया कुरानिया कटरा शहाब खां द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।

यह तिरंगा यात्रा मदरसा परिसर से आरंभ होकर कटरा सेवा कली, रामगंज चौराहा, नेविल रोड, करमगंज, बेरून कटरा शमशेर खां होते हुए वापस मदरसा परिसर में समाप्त हुई। यात्रा में मदरसे के छोटे छोटे बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर अत्यंत मनोहारी दृश्य प्रस्तुत कर रहे थे। बच्चे अपने हाथों में जंगे आजादी के उन नायकों के नाम लिखी पट्टिका भी लिए हुए थे जिनको आज हमने भुला दिया है। यात्रा का शुभारंभ जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सतीश कुमार ने झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज इस यात्रा के माध्यम से हम देश के आजादी के लिए अपनी जनों को कुर्बान करने वाले अमर शहीदों को याद कर रहे हैं।

प्रधानाचार्य मौलाना तारिक शम्सी ने कहा कि जिन मुजाहिदीन आजादी ने अपने जानू के नज़राने इस मुल्क की आजादी के लिए दिए अपने घर परिवार का बलिदान दिया। उनकी कुर्बानियों की वजह से आज हम आजादी की फिजा में सांस ले रहे हैं उनको याद करना और उनके सपनों का देश बनाना हम सब का नैतिक दायित्व है जिस तरीके से इस आंदोलन में मदरसों के उलमा ने आगे बढ़कर इस आंदोलन का नेतृत्व किया था आज फिर उसी तरह देश में अमन, शांति, भाईचारा और विकास की फिजा बनाने के लिए मदरसों के लोगों को आगे आना चाहिए। इस अवसर पर वक्फ निरीक्षक राम सुमेर, सैयद लकी, हाफ़िज़ मुहम्मद अहमद, मौलाना साद कासमी, मुफ्ती हस्सान हसनी, कारी अब्दुल कादिर, कारी मसीहुल्लाह, कारी आज़म कासमी, मौलाना वजीह उददीन कासमी, अरशद उल्लाह खान, सैयद फर्रुख अली, मुहम्मद सुहेल, मुहम्मद आसिफ़, मुहम्मद हारिस, मुहम्मद शाहिद, नफ़ीस अहमद खान मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button