पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. राधेश्याम श्रीवास्तव एडवोकेट ने स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई एवं शुभकामनाएं

पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. राधेश्याम श्रीवास्तव एडवोकेट ने स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई एवं शुभकामनाए

माधव संदेश -संजय कुमार

बहराइच। विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत अहिरौरा के निवासी वरिष्ठ समाजसेवी व सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ.राधेश्याम श्रीवास्तव एडवोकेट ने विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत ग्राम अहिरौरा, अशोका , सुहापारा, कुसौर , गोविंदापुर , धरसवां , डीहा , टेमड़िया , साँसरपारा , कुम्हारनपुरवा , बहादुरचक , मोहरना , बरहिया , ख़लीलपुर बेरिया , रसूलपुर सरैया , मसीहाबाद , सुसरौली , फ़क़ीरचक, कमोलिया , परसौरा, बनियाहारी , श्यामपुर नदौना , नगरौर , अमीनपुर नगरौर , चिलवरिया , लौकना , जगतापुर , उननैसा , मछियाही , अजातापुर चित्तौरा जनपद बहराइच तथा जनपद श्रावस्ती में दौरा करते हुए व मोबाइल द्वारा अपने सभी शुभचिंतकों का हालचाल लिया एवं सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी। बताते चले कि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ.राधेश्याम श्रीवास्तव एडवोकेट एक वरिष्ठ समाजसेवी हैं व लगातार निस्वार्थ भाव से समाज सेवा में अग्रसर है जो कुछ उनसे हो पाता है वह मदद देते हैं व वह अधिकतर समय समाजसेवा में ही बीता रहे हैं उन्होंने बताया कि उनका प्रथम दायित्व लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करना है जो उन्होंने बचपन से ही अपने पिता माननीय श्री बृज बहादुर श्रीवास्तव लेखपाल से सीखा हैं लोग वरिष्ठ समाजसेवी व सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ. राधे श्याम श्रीवास्तव एडवोकेट को गरीबों व असहायों का मसीहा कहते हैं व वह निस्वार्थ भाव से लगातार समाजसेवा व निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान कर रहे है |

Related Articles

Back to top button