निबंध प्रतियोगिता में उपासना, शनि ने बाजी मारी
ऊसराहार, इटावा। विकास खण्ड ताखा के परिषदीय विद्यालयों में मेरी माटी मेरा देश के तहत निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।निबंध प्रतियोगिता में उपासना एवं भाषण प्रतियोगिता में शनि ने बाजी मारी।बीईओ बीरेंद्र सिंह पटेल ने सभी प्रधानाध्यापकों को प्रतियोगिताएँ कराने के निर्देश दिए है।आजादी का अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कंपोजिट विद्यालय बकौली में प्रधानाध्यापक अवधेश सिंह राठौर ,कंपोजिट विद्यालय बसियापुर में अश्वनी कुमार यादव की देखरेख में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कंपोजिट विद्यालय बंसियापुर में कक्षा 5 की उपासना प्रथम, कक्षा 4 की सोनी द्वितीय कक्षा 6 की सुषमा तृतीय स्थान पर एवं भाषण प्रतियोगिता में शनि ने पहला और गौरी ने दूसरा स्थान हासिल किया।वही कंपोजिट विद्यालय बकौली में भाषण प्रतियोगिता में प्राची ने प्रथम स्थान एवं निबंध प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया।शिक्षिका गीता दोहरे ने निर्णायक की भूमिका निभाई।उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुरुस्कृत किया जायेगा। इस कार्यक्रम में गीता दोहरे, मोहित राजपूत, अरुण कुमार, प्रेमलता, कृष्ण मोहन एवं देवेंद्र सिंह समेत कई शिक्षक उपस्थित रहे।