कविता गायन प्रतियोगिता का आायोजन

 

लखना, इटावा। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत केआर गर्ल्स इंटर कालेज लखना में अपने देश की माटी को घडे में एकत्रित करते हुए छात्राओं के द्वारा रविवार को आजादी के नायकों पर आधारित कार्यक्रम का कविता गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत मेरी माटी मेरा देश हर घर तिंरगा कार्यक्रम के तहत कस्बा लखना के के आ्र गर्ल्स इंटर कालेज में शासन के निर्देश पर छात्राओं के द्वारा देश की पावन मिट्टी को घडे में एकत्रित किया गया। इसके अलावा छात्राओं के द्वारा आजादी के नायकों पर आधारित एकल अभिनय कार्यक्रम का कविता गायन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

इस मौके पर प्रधानाचार्य डा चन्द्रलता गुप्ता के द्वारा अभिभावकों को भी आमंत्रित करके शिक्षिकों के साथ देश की मिट्टी को घडे में एकत्रित करते हुए एकता के परिचायक का परिचय दिया। इस कार्यक्रम में कल्पना गुप्ता, सारिका, प्रीती यादव, मंजुला तिवारी, सुमन, नीलिमा सिंह, दीप्ती सारस्वत, संदीप सक्सैना, रितु, सुनीता, मधु, नीलम पोरवाल, सुनैना, पूजा गौर, नेहा यादव, अरुणा यादव सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

 

 

Related Articles

Back to top button