अधिवक्ता आज विरोध दिवस मनाएंगे
इटावा। प्रदेश में अधिवक्ताओ पर लगातार हो रहे जानलेवा हमलों के बाद अधिवक्ताओ ने कहा कि प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के चलते अधिवक्ताओं के ऊपर लगातार जानलेवा हमले एवं हत्याओं का सिलसिला जारी है। बार एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी विवेक द्विवेदी और प्रदीप कुशवाह ने बताया कि इटावा के वरिष्ठ अधिवक्ता नदीम अहमद के पुत्र व सिविल बार एसोसिएशन इटावा के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार गुप्ता पर हुए जानलेवा हमले के पश्चात पुलिस का ढीला रवैया और अपराधियों की गिरफ्तारी न हो पाना ये बहुत चिंता का विषय है जिससे सभी अधिवक्ताओं में काफी रोष है। बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के निर्देश पर 14 अगस्त को सभी अधिवक्तागण विरोध दिवस के रूप में मनाएंगे। सभी अधिवक्ता पूर्णतः न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए 12 बजे जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल महोदय को ज्ञापन देगे।