हर घर जल योजना ग्रामीणों के लिए बनी समस्या
इटावा। इस समय देश में केंद्र सरकार द्वारा संचालित जल योजना हर घर नल, हर घर जल को पूर्ण करने के लिए जल निगम द्वारा लगाए गए कर्मचारी इंजीनियर व ठेकेदारों ने एक सुख कारी योजना को कष्टकारी योजना बना कर रख दिया है।
आजकल जल निगम के कर्मचारी इंजीनियर व ठेकेदार गांव में पाइप लाइन बिछाने का काम कर रहे हैं लेकिन पाइपलाइन की नालियां खोदने से पूर्व ग्रामीणों से ना कोई सलाह लेते हैं ना कोई मशवरा करते हैं मनमाने तरीके से सर्वे करके गलियों को खोद रहे हैं और उसके उपरांत पाइप लाइन बिछाने के बाद खुदी हुई गलियों की रिपेयरिंग विधिवत तरीके से नहीं करते हैं जिससे ग्रामीणों को इस समय बहुत बड़ी समस्या हो रही है। गांव के किसानों ने ग्राम पंचायत प्रधान प्रमोद कुमार के साथ मिलकर जिलाधिकारी से शिकायत की है की ठेकेदार द्वारा जेसीबी से ध्वस्त की गई फसल का हरजाना दिया जाए एवं ध्वस्त किये गये चकरोड को शीघ्र बनवाया जाए जिससे किसान अपने खेतों पर कृषि कार्य हेतु ट्रैक्टर ले जाने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। शिकायत के दौरान गिरजेश तिवारी, आसाराम, शिवकांत ओमप्रकाश, घनश्याम, पंचीलाल, इंद्रजीत, रमेश चंद्र, कैलाश, बाबू, अनिल कुमार, विद्याराम, अनुज कुमार, अखिलेश बाबू आदि मौजूद रहे।