लायन सफारी भालू कुनी की मौत

 

इटावा। इटावा सफारी पार्क के भालू सफारी में मादा भालू कुनी की 11, 12 अगस्त की रात्रि में निधन हो गया है। जिसका शव पोस्टमार्टम हेतु पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय व गौ अनुसंधान संस्थान, मथुरा भेजा जा रहा है। मादा भालू कुनी 31 जुलाई को उड़ीसा के जंगलों से 9 माह की आयु में रेस्क्यू कर नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क, भुवनेश्वर, उड़ीसा लायी गयी थी। जहां से 6 मार्च को नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ लायी गयी तथा वहां से 3 अप्रैल को इटावा सफारी पार्क में लायी गयी थी। तब से इस भालू की देखरेख इटावा सफारी पार्क प्रबन्धन द्वारा की जा रही थी। मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता शव विच्छेदन रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत ही स्पष्ट हो सकेगा।

Related Articles

Back to top button