एंटी रोमियो स्क्वाड, जनपद बस्ती द्वारा महिला सुरक्षा व बचाव संबंधी जानकारी दी गई

एंटी रोमियो स्क्वाड, जनपद बस्ती द्वारा महिला सुरक्षा व बचाव संबंधी जानकारी दी

आज दिनांक 12/8/2023 को जनपद बस्ती, के एंटी रोमियो स्कवाड् टीम प्रभारी उपनिरीक्षक किरण भास्कर मo काo एकता सिंह शिल्पा मिश्रा के द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत, रोडवेज, मालवीय तिराहा , सिविल लाइन,भदेश्वर नाथ मंदिर के आसपास तथा थाना थाना दुबौलिया के अंतर्गत तथा मंदिर के आसपास तथा पार्क क्षेत्र कस्बा मार्केट मे अन्य भीड़ भाड़ स्थानों पर महिलाओ एवम् बालिकाओं को मिशन शक्ति (नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,नारी स्वावलंबन) फेज़-5 के तहत मै महिला सुरक्षा व बचाव संबंधी जानकारी दी गई और शासन द्वारा जारी
हेल्प लाइन नम्बर जैसे 1090,112,1076,1098,108, की विस्तृत जानकारी देते हुए संकट के समय इनके प्रयोग हेतु बताया गया। साथ ही विभिन्न साइबर अपराधों के बारे में बताते हुए इनसे बचने और सतर्क रहने हेतु 1930 हेल्प लाइन नंबर के बारे मे बताते हुए जागरूक कर मोo नंबर तथा सीयूजी नंबर परसंपर्क करने हेतु बताया गया साथ ही अनावश्यक रूप से घूम रहे करीब 35 व्यक्तियों से पूछताछ कर 11 मनचलों से माफीनामा भरवाया गया व शेष को सख़्त चेतावनी देकर छोड़ा गया l

Related Articles

Back to top button