पुलिस कप्तान और एडीएम ने मलाजनी गांव में “हर घर तिरंगा” फहराने की दी प्रेरणा
*स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को वितरित किए राष्ट्रीय ध्वज
Madhav SandeshAugust 12, 2023
फ़ोटो: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अपर जिला अधिकारी बच्चों को झंडी दे
________
जसवंतनगर (इटावा)। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर आयोजित होने वाले “अपनी माटी, अपना देश” और ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ,अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव , उप जिलाधिकारी कौशल कुमार तथा क्षेत्राधिकारी पुलिस अतुल प्रधान एक संग मलाजनी गांव पहुंचे और वहां पंचायत भवन में पहले से एकत्रित ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को हर घर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया।
एसएसपी और एडीएम ने महिलाओं,स्कूली बच्चों तथा युवाओं को तिरंगे झंडे अपने हाथों से प्रदान करते कहा कि पूरा देश 15 अगस्त के दिन अपनी माटी अपना देश कार्यक्रम के जरिए स्वातंत्र्य आंदोलन के शहीदों को याद करेगा। इसलिए हम सभी को देश की आन ,बान, शान तिरंगा को अपने अपने घरों पर शान से फहराना है। उन्होंने एकत्रित सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता और घर-घर तिरंगा फहराने की शपथ भी दिलाई।
उन्होंने एकत्रित हुए आसपास के गांव के प्रधानों से भी अपील की कि वह तिरंगे को घर घर फ़हराने का कार्य कराए। जिन लोगों तक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा नहीं पहुंचा हैं उन्हें तिरंगा उपलब्ध कराने में सहयोग करें । हम सब इस 15 अगस्त के महा पर्व को पूरी भव्यता से मनाने में तन मन धन से जुटकर देश की राष्ट्रीय एकता को मजबूत करें।
फ़ोटो: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अपर जिला अधिकारी बच्चों को झंडी देते ।
Madhav SandeshAugust 12, 2023