जमीनों पर दोबारा कब्जा जमाने वालों को बख्शा न जाए: एसएससी

फ़ोटो: समाधान दिवस में मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अपर जिला अधिकारी शिकायतें सुनते
_____
जसवंतनगर(इटावा)। जिन अवैध कब्जों को प्रशासन द्वारा हटवाया जाता है और पीड़ितों को उपलब्ध करा दिए जाते हैं उन पर अगर किसी दबंग ने दोबारा कब्जा करने की कोशिश की तो प्रशासन और पुलिस मिलकर कड़ी कार्रवाई करेगा।
यह बात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने यहां जसवन्तनगर थाना सभागार में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस के दौरान दो टूक कलेजे में कही है।
अपर जिला अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में कुल मिलाकर 9 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शिकायतों की सुनवाई के दौरान उप जिलाधकारी कौशल कुमार तथा क्षेत्राधिकार जसवंत नगर अतुल प्रधान भी मौजूद रहे और फरियादियों की समस्याओं को एक-एक कर सुना गया।
यहां बाजार में रोजाना लगने वाले जाम को लेकर एक बार फिर भाजपा के शिकायती नेता सुरेश गुप्ता ने मामला उठाया और स्कूलों की बाजार से गुजरने वाली बड़ी बसों को जिम्मेदार बताया।
एसएसपी ने योजनाबद्ध तरीके से समस्या का निदान निकले जाने काआश्वासन दिया।
ग्राम धनुआ के अंतर सिंह ने भूमि की पैमाइश करा करउनकी जमीन पर से विपक्षी का कब्जा हटवाने की मांग की। जगसोरा गांव के वीरेंद्र सिंह ने कहा कि उनके नाम आवास आवंटित है। उनके प्लॉट पर विपक्षी कब्जा करना चाहते हैं।नगरिया नाह के नरोत्तम तथा अन्य लोगों ने गांव की चक रोड खुलवाने की मांग की। नगर के मोहल्ला कोठी कैस्त की मीरा देवी द्वारा अपनी पुत्रवधू द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत गई। उसके मायके वाले आकर गाली-गलौज करते हैं।
ग्राम नगला नरिया के दिनेश कुमार ने अपने मकान के पुश्तेनी रास्ते पर व्यवधान करने वालों की तथा मलहुपुरा निवासिनी मधु चौहान ने विपक्षियों पर जमीन पर कब्जाने की शिकायत की।
इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी तथा विभिन्न चौकियों के इंचार्ज राजस्वकर्मी और पालिका कर्मी मौजूद रहे।
_______
फ़ोटो: समाधान दिवस में मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अपर जिला अधिकारी शिकायतें सुनते