इटावा में महिलाओं को ई रिक्शा*
*इटावा में महिलाओं को ई रिक्शा
सरकार की महत्वपूर्ण योजना *मिशन शक्ति* के तहत *इटावा शहरी और देहात के क्षेत्र में* जैसे ब्लॉक बढ़पुरा जसवंतनगर भरथना महेवा बसरेहर में निम्न सहयोग किया जाएगा।
1= ई-रिक्शा चलाने की ट्रेनिंग कराई जाएगी !
2=उन्हें विधिवत चलाने का लाइसेंस प्रदान कराया जाएगा l
3=15000 से ₹20000 बैंक में जमा करने पर ई-रिक्शा की पूरी कीमत का लोन बैंक से एक ही स्थान पर उपलब्ध करा दिया जाएगा !
उक्त सभी कार्यों से कहीं पर भी भटकना नहीं पड़ेगा और *आपका परिवार एक स्वरोजगार की ओर बढ़ेगा।*
*इसकी सभी फॉर्मेलिटी “नारायण कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड आर्ट्स” आलमपुर हौज इटावा* में कराई जाएगी आप *तत्काल* विद्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
*हरि किशोर तिवारी*
9412283043