इटावा-कन्नौज हाईवे पर आवारा गौवंशों का जमावड़ा दे रहा किसी बड़े हादसे को दावत*

 

*इटावा-कन्नौज हाईवे पर आवारा गौवंशों का जमावड़ा दे रहा किसी बड़े हादसे को दावत

*जिम्मेदार कर रहे अनदेखा, मुख्यमंत्री योगी जी के आदेशों का नहीं हो रहा पालन* आखिर जनप्रतिनिधि क्यों नहीं दे रहे ध्यान

भरथना/ इटावा – भरथना क्षेत्राधिकारी आवास व उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने इटावा- कन्नौज हाईवे पर दर्जनों की संख्या में आवारा गोवंशों का जमावड़ा राहगीरों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है । आवारा गौवंशों से किसान तो परेशान है ही वही अब राहगीर भी मुसीबत में दिखाई दे रहे है ।

वीडियो में आप साफ तौर से देख सकते हैं हाईवे के बीचो-बीच दर्जनों की संख्या में आवारा गौवंशों का जमावड़ा है, जहां सामने भरथना क्षेत्राधिकारी का आवास है, पास में ही उपजिलाधिकारी का कार्यालय है फिर भी इतनी बड़ी संख्या में आवारा गौवंश बीच हाईवे पर खड़े हुए है और एक कार खड़ी हुई गौवंशों का हटने का इंतजार कर रही है ।

सवाल यह है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गौशाला बनवाई हैं तो फिर भरथना क्षेत्र में गौशाला होने के बावजूद भी यह गोवंश सड़कों पर क्यों घूम रहे है । यह कोई पहली तस्वीर नहीं है क्षेत्र में ऐसे ही कई जगह गौवंशों का जमावड़ा देखा जा स

Related Articles

Back to top button