शहर में चला स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अभियान, नगरपालिका ब्रांड एबेंसडरों नें टीम के साथ ली ,व्यापारियों एंव आम नागरिकों से फीडबैक ,*

*शहर में चला स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अभियान, नगरपालिका ब्रांड एबेंसडरों नें टीम के साथ ली ,व्यापारियों एंव आम नागरिकों से फीडबैक ,
इटावा-नगरपालिका परिषद इटावा के स्वच्छता अभियान के ब्रांड ऐंबैसडर एंव व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एंव सभासद सौम्य वर्मा तरूण नें शहर के मुख्य बाजार बजाजा लाइन ,सिन्धी मार्केट सहित शहर के कयी मुहल्लों में स्वच्छ सर्वेक्षण टीम के साथ आम नागरिकों से स्वच्छता, साफ सफाई के बारे में फीडबैक लिया अध्यक्ष नगर पालिका परिषद इटावा श्रीमती ज्योति गुप्ता नें बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023मै नगर पालिका परिषद इटावा नें भाग लिया है इटावा को नम्बर 1 बनाने के लिए इटावा नगरवासियों से निवेदन है की सिटी ज़न फीडबैक में भाग लेकर सकारात्मक फीडबैक दें,ब्रांड ऐबेसडर आलोक दीक्षित एंव सौम्य वर्मा नें बताया कि दिये गये क्यू आर कोड को अपनें मोबाइल से स्कैन कर पूछे गये सवालों के सकारात्मक जबाब दें और अपनें शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन बनायें, इस प्रक्रिया में आपके मोबाइल पर ओटीपी आता है, कुछ जगह से ये शिकायतें आ रही हैं कि लोग भयवश अपना ओटीपी शेयर नहीं कर रहे हैं, इसमें परेशान होनें की आवश्यकता नहीं है, इसका आपके आधार आदि से कोई संबंध नहीं है, ये केवल स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए है।
निवेदन करनें वालों में प्रमुख रूप से मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्री राकेश कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एन, एल, कुशवाहा, आनंद कुमार, डी, पी,एम,सुनील कुमार आदि रहे।

Related Articles

Back to top button