- »पूर्व सीएम अखिलेश यादव के झूठ का पर्दाफाश,योगी सरकार में 207 एनकाउंटर, यादव से ज्यादा ठाकुर-ब्राह्मण हुए ढेर...
- »One Nation One Election: वन नेशन-वन इलेक्शन को मोदी कैबिनेट की मंजूरी,शीतकालीन सत्र में पेश होगा बिल...
- »यूपीयूएमएस में “राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह”का हुआ शुभारंभ साप्ताहिक जागरूकता कार्यक्रम द्वारा ‘प्रतिकूल दवा प्रतिक्रिया’ के संदर्भ में किया जाएगा जागरूयूपीयूएमएस में “राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह”का हुआ शुभारंयूपीयूएमएस में “राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह”का हुआ शुभारंभ...
- »बड़े बुजुर्गो की विडंबना देखिए कि योग्यता भारत के सर्वश्रेष्ठ सम्मान पद्मश्री पुरस्कार पाने की, 80 करोड़ रुपए की सम्पत्ति का मालिक, बेटी और दामाद सुप्रीम कोर्ट में वकील, बेटा अनूप खंडेलवाल, बनारसका बहुत बड़ा आदमी, इन सब को बड़ा बनाने वाले बूढ़े आदमी की क्या दशा हो रही है, अनाथ आश्रम में अपना बाकी का जीवन काटने को मजबूर, इसलिए कहते हैं, सावधान अपने जीतेजी अपनी संपत्ति किसी के नाम नहीं करें, नहीं तो यह हालत किसी की भी हो सकती है,यह विडियो देखो ऊसराहार में रामकथा कह गये धीरेन्द्र मिश्रा जी के लक्ष्मणपुरी में वर्तमान में यह भी निवास कर रहे हैबड़े बुजुर्गो की विडंबना देखिए कि योग्यता भारत के सर्वश्रेष्ठ सम्मान पद्मश्री पुरस्कार पाने की, 80 करोड़ रुपए की सम्पत्ति का मालिक, बेटी और दामाद सुप्रीम कोर्ट में...
- »डॉक्टर जितेश फिलिंग स्टेशन धौलपुर खेड़ा जसवंत नगर नेशनल हाईवे पर अतिवृष्ट से हुआ लाखों का नुकसान इटावा।तेज हवा और अतिवृष्टि अत्यधिक वर्षा होने डॉक्टर जितेश फिलिंग स्टेशन धौलपुर खेड़ा जसवंत नगर नेशनल हाईवे पर अतिवृष्ट से हुआ लाखों का नुकसान...
- राष्ट्रीय लोक अदालत प्रचार वाहन को जिला जज ने दिखाई हरी झंडीसंतकबीरनगर -आगामी दिनांक 09 सितम्बर 2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु प्रचार वाहन को जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त प्रचार वाहन जनपद के तीनों तहसीलों से होते हुए समस्त सार्वजनिक स्थलों पर प्रचार-प्रसार करेगी। प्रचार वाहन के साथ आम जनमानस में पंपलेट वितरित करने हेतु दो परविधिक स्वयं सेवक की ड्यूटी भी लगाई गई है। जिला जज ने बताया की दिनांक 09 सितम्बर 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमे बैंक वसूली, किरायेदारी वाद, मोबाइल फोन व केबल संबंधित प्रकरण, आयकर, बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं से संबंधित प्रकरण, दीवानी वाद, उत्तराधिकार वाद, पारिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, चेक बाउंस के मामले, आर्बिट्रेशन वाद, चालानी एवं अन्य शमनीय प्रकृत के फौजदारी मामलों का निस्तारण कराया जा सकता है। जनपद के समस्त सम्मानित जनमानस से अपील है की दिनांक 09 सितम्बर 2023 को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वादों का निस्तारण कराते हुए सफल बनावे। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जनपद न्यायालय संत कबीर नगर में संपर्क कर सकते हैं। उक्त अवसर पर प्रधान न्यायाधीश राम नगीना यादव, नोडल अधिकारी/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रमोद कुमार, जिला प्राधिकरण के सचिव विकास गोस्वामी समेत समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण एवं तमाम पैरा लीगल वैलंटियर उपस्थित रहें।
Back to top button