ऑपरेशन दृष्टि के तहत थाने और चौकियों पर कैमरे लगाए गए
Madhav SandeshAugust 8, 2023
फोटो:- जॉनई पुलिस चौकी पर सीसीटीवी कैमरे लगते हुए
_____
_______
जसवंतनगर(इटावा,)क्राइम पर अंकुश लगाने को ऑपरेशन दृष्टि के तहत तहसील , थाना परिसर, जौनई व धरवार पुलिस चौकी सहित अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की शुरुआत की गई है।
मंगलवार को क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान के नेतृत्व में सीसीटीवी कैमरे ज़न सहयोग से लगाए गए। इन कैमरों के माध्यम से सड़काें एवं आसपास होने वाली हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने ऑपरेशन दृष्टि से मिलने वाली सहूलियत के बारे में बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे न होने से किसी भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी बेखौफ फरार हो जाते हैं। अब शासन द्वारा सार्वजनिक स्थानों, मार्गों और प्रतिष्ठानों की निगरानी के लिए आपरेशन दृष्टि शुरू किया गया है। इसके तहत कस्बा के व्यापारिक प्रतिष्ठानों, पेट्रोल पंप, सड़क किनारे कार्यालयों व आवास के मालिकों के सहयोग से पुलिस को काफी मदद मिलेगी।
आपरेशन दृष्टि के तहत लगवाए जा रहे सीसीटीवी कैमरो की मदद से किसी आपराधिक घटना को अंजाम देकर भागते समय सड़क की तरफ लगे किसी भी कैमरे की जद में आने से बदमाश की पहचान होने में मदद मिलेगी।
उन्होंने बताया कि आपरेशन दृष्टि के तहत सभी अधिकारी अपने क्षेत्र के नगर, कस्बे व सार्वजनिक स्थानों पर जिन दुकानों, घरों, स्कूल, पेट्रोल पंप सहित अन्य संस्थान पर पूर्व में अगर कैमरा लगा है तो उनके मालिक से मिलकर एक कैमरा जन सेवा के नाम पर बाहर की तरफ लगवाने की अपील करेंगे।
इससे आपराधिक घटनाओं लूट, हत्या, छिनैती व अन्य अपराध में पुुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों पकड़ सकती है। मंगलवार को माडल तहसील व थाना परिसर, ग्राम जौनई पुलिस चौकी, ग्राम धरवार पुलिस चौकी व अन्य स्थानों पर कैमरे पर लगाए गए हैं।
फोटो:- जॉनई पुलिस चौकी पर सीसीटीवी कैमरे लगते हुए
_____
Madhav SandeshAugust 8, 2023