आजमगढ़ मामले को लेकर जसवंत नगर के निजी स्कूलों में रही हड़ताल
*प्रबंधकों ने उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन *एक दर्जन स्कूलों में रहा पठन-पाठन ठप्प

फोटो:उप जिला अधिकारी कौशल कुमार को ज्ञापन देते निजी स्कूलों के प्रबंधक
_____
जसवंतनगर(इटावा)। आजमगढ़ में चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल और शिक्षिका की गिरफ्तारी को लेकर निजी स्कूलों द्वारा आयोजित प्रदेशव्यापी बंद के तहत मंगलवार को यहां जसवंत नगर क्षेत्र के डेढ़ दर्जन से ज्यादा प्राइवेट स्कूलों में हड़ताल रखकर पठन पाठन ठप्प रहा। सीबीएससी संबंध स्कूलों में भी पूर्ण हड़ताल रही।
बाद में स्कूलों के प्रबंधकों ने यहां तहसील पहुंचकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी कौशल कुमार को सौंपाया।
उल्लेखनीय है कि आजमगढ़ के एक स्कूल में तलाशी के दौरान एक छात्रा के बैग से मोबाइल फोन निकलने पर और स्कूल तंत्र द्वारा टोके जाने पर छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद आजमगढ़ प्रशासन ने स्कूल की प्रिंसिपल और शिक्षिका को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।
इससे पूरे प्रदेश में निजी स्कूलों में रोष फैल गया था और आज बंदी का आह्वान किया गया था।
स्कूलों की बंदी के बाद यहां ज्ञापन देने पहुंचे प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधकों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि आजमगढ़ की गिरफ्तार प्रिंसिपल और शिक्षिका को तुरंत रिहा किया जाए। भविष्य में इस तरह की घटनाओं में बिना जांच के शिक्षक शिक्षकाओं तथा स्कूलों से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी न की जाए।
जसवंतनगर के जिन स्कूलों में मंगलवार को हड़ताल रही, उनमें राम जानकी विद्या मंदिर कैस्थ, शांति देवी इंटर कॉलेज जसवंतनगर, देवी भोजपुरी स्कूल भतौरा, शारदा पब्लिक स्कूल धरबार, ब्राइटएंड पब्लिक स्कूल, जसवंतनगर ओमवती कान्वेंट स्कूल कुंजपुर, यूरो अकैडमी जमुना बाग, राधा गोविंद पब्लिक स्कूल सीसहाट रोड, जसवंतनगर, पी एस मेमोरियल स्कूल लुधपुरा, एस डी कान्वेंट पब्लिक स्कूल बलरई रोड तथा बाल भारती पब्लिक स्कूल बलरई आदि शामिल है।
फोटो:उप जिला अधिकारी कौशल कुमार को ज्ञापन देते निजी स्कूलों के प्रबंधक
____