विद्युत विभाग का निजीकरण किया जाना जरूरी

फोटो :- राम चरित्र मिश्रा
_____

जसवंतनगर(इटावा)। नगर के सामाजिक कार्यकर्ता रामचरित मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विद्युत विभाग के तुरंत ही निजीकरण किए जाने की मांग की है ।

   उन्होंने कहा है कि इससे विद्युत उपभोक्ताओं को निर्बाध  बिजली मिलना शुरू होगी ,साथ ही विद्युत चोरी पर अंकुश लगेगा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में बिजली चोरी पकड़ने के नाम पर विद्युत अधिकारियों द्वारा लूट मचा रखी है।निजीकरण से  लूट से भी लोगों को राहत मिलेगी।
    एक विज्ञप्ति जारी करते हुए रामचरित मिश्रा ने बताया है कि विद्युत विभाग के अधिकारी विद्युत उपभोक्ताओं और नागरिकों का मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं।  चेकिंग के दौरान पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाकर वास्तविक चोरों से वसूली कर लेते हैं और गरीब जो कि विद्युत अधिकारियों की जेबे नहीं भर पाते उनके खिलाफ मुकदमे और उत्पीड़न कार्रवाई की जाती है।
     उन्होंने निजी करण की मांग के साथ साथ भ्रष्ट विद्युत अधिकारियों और कर्मचारियों को जांच के घेरे में लेने की भी अपील की है।
फोटो – रामचरित्र मिश्रा
___

Related Articles

Back to top button