चार वर्ष पूर्व विवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

_____
जसवंतनगर (इटावा)।4 वर्षों पूर्व विवाहित 29 वर्षीय एक महिला ने मंगलवार दोपहर घर में दोपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। अपुष्ट सूत्रों ने बताया है कि महिला गृह कलेश से परेशान थी।
ग्राम महलई निवासिनी साधना पत्नी कन्हई बाबू सक्सेना(भुर्जी) द्वारा घर के अंदर दोपहर 1 बजे के करीब उस समय फांसी लगाई गई, जब घर के अन्य लोग भाड़ भूजने गए हुए थे। साधना की दो बेटियां घर के बाहर खेल रही थी वह जब घर में आई और मां को फांसी से लटके देखा तो उन्होंने पिता को सूचित किया। आनन फानन में कन्हई और अन्य परिजन दोपहर 2 बजे के करीब सैफई पीजीआई लेकर पंहुचे, वहां पहुंचते ही डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
उसकी मौत की सूचना सैफई पीजीआई द्वारा थाना जसवंतनगर को दिए जाने और मृतका की शादी को अभी 07 वर्ष से कम होने के कारण वास्ते पंचायतनामा और आवश्यक कार्यवाही हेतु उपजिलाधिकारी जसवन्तनगर कौशल कुमार को सूचित किया गया। पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए दरोगा करणवीर सिंह को सैफई पीजीआई रवाना किया गया है।
____वेदव्रत गुप्ता