द मिलियन कॉमर्स स्कूल के अंतर्गत ग्राम पंचायत अस्त्रीय किसान पाठशाला का आयोजन
माधव संदेश/ तीरथ राज यादव
रायबरेली, कोटरा बहादुरगंज ऊंचाहार रायबरेली मैं किया गया जिसमें ग्रामसभा कोटरा बहादुरगंज के सभी किसान साथियों को एकत्र करके आए हुए पदाधिकारी शिवचरण वर्मा बीटीएम कृषि विभाग प्रथम दिन के के पाठशाला श्री अन्य पोस्टिक अनाज पोषण कला योगिता एवं उत्पादन तकनीकी विषय पर प्राकृतिक खेती जीवामृत बीज अमृत तैयार करने एवं करने के लिए बताया गया नोनी यूरिया के प्रयोग करने की विधि के बारे में बताया गया धान की सीधी बुवाई करने के दलहन तिलहन एवं सब्जी उत्पादन के बारे में कृषि विभाग पशुपालन मछली पालन की योजनाओं के बारे में बताया गया पराली प्रबंधन एवं कृषि यंत्रों के विषय में एवं अनुदान के बारे में कृषक उत्पादन संगठन के विषय पर चर्चा किया गया जिसमें कि वहां पर मौजूद सभी किसान व ग्राम प्रधान काफी महिलाओं की मौजूद रहे जैसे कि अमर सिंह मास्टर अनिल वर्मा कुलदीप यादव लाला और गिरधारी लाल और भी अन्य लोग मौजूद रहे इससे किसानों को काफी जानकारी मिली।