इटावा। आजमगढ़ जनपद के चिल्ड्रंस गर्ल्स स्कूल में स्कूली छात्रा के स्कूल बैग में मोबाइल मिलने पर शिक्षक द्वारा डांटे जाने के बाद छात्रा द्वारा अति आवेश में आकर की गई दुखद आत्महत्या की घटना के बाद बिना किसी जांच के प्रिंसिपल और शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध में आज मंगलवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा के सभी शैक्षणिक स्टाफ ने शिक्षण कार्य से विरत होकर बांह में काली पट्टी बांधकर अपना मूक विरोध दर्ज किया साथ ही बच्ची की दिवगंत आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए सामूहिक श्रद्धासुमन अर्पित किए।

ज्ञात हो कि,आजमगढ़ के एक निजी विद्यालय में बच्ची द्वारा की गई आत्महत्या के बाद स्कूल के प्रिंसिपल एवं शिक्षक की बिना जाँच के ही गिरफ्तारी कर ली गई थी जिसके विरोध स्वरूप यूपी के सभी निजी स्कूल आज मंगलवार को पूरे उत्तर प्रदेश में अपने विद्यालय बन्द करके अपना अपना मूक विरोध दर्ज करा रहे है।

इटावा सीबीएसई स्कूल्स एसोसियेशन के चेयरमैन डॉ विवेक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि, हमारी एसोसियेशन के आवाह्न पर ही जनपद इटावा के सभी निजी विद्यालयों द्वारा घटना की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर ही आज स्कूल बन्दी का यह सामूहिक निर्णय लिया गया है I

Related Articles

Back to top button