हजारी महादेव मंदिर पर हजारो भक्तो ने जलाभिषेक किया 

ऊसराहार, इटावा! सावन मास के पांचवे एंव पुरुषोत्तम मास के तीसरे सोमवार को हजारी महादेव मंदिर पर हजारो भक्तो ने जलाभिषेक किया इस सोमवार को डांक कांवरियो का बोलबाला रहा बोल बम के जयघोष के साथ डांक कांवरियो ने श्रंगीराम पुर से गंगाजल लाकर बाबा को अर्पित किया

हरिद्वार की तर्ज पर पुरुषोत्तम मास के तीसरे सोमवार को हजारी महादेव मंदिर पर सैकड़ों डांक कांवरियो ने 80 किलोमीटर लंबी यात्रा को दौडते हुए पार कर बाबा को जलाभिषेक किया रविवार की शाम से ही सैकडों डांक कांवरियो के जत्थे ग्रुपों के रूप मे एकत्रित होकर श्रंगीरामपुर के लिए रवाना हुए और सोमवार की सुबह डांक कीवरिया हजारी महादेव मंदिर पर पहुचने लगे सुबह से डांक कांवरियो का मंदिर पर आने का सिलसिला शुरू हुआ जो शाम तक चलता रहा ताखा क्षेत्र में पहली बार इतनी संख्या में युवा पीढी डांक कावंर भरने के लिए टोलियों के साथ निकल पडी सोमवार को डांक कावंर लाने वाले काविरया अपनी टोलियों के साथ गंगाजल लाकर दौडते हुए आ रहे थे उनके आगे डीजे पर बोल बम के गाने बज रहे थे और साथी कावंरिया नाचते झूमते हुए आगे बढते जा रहे थे एक कावंरिया डांक कावंर की बोतल को लेकर दौड रहा था इस क्रम मे ग्रुप के साथी लोग बारी बारी से बदलते हुए डांक कावंर के रूप मे भरी गंगाजल की बोतल को लेकर दौडते हुए जा रहे थे जैसे ही डांक कांवरिया हजारी महादेव मंदिर पर पहुचते थे तो उनके लिए मंदिर जाने के लिए बनी अलग लेन मे सीधा रास्ता दिया जाता था सुबह से शुरू हुआ यह क्रम देर शाम तक चलता रहा जबकि भक्त पूरे दिन कतारो मे खडे होकर बाबा का जयघोष करते हुए दर्शन करते रहे मेले मे पूरे दिन अपार भीड बनी रही उपजिलाधिकारी ताखा देवेन्द्र कुमार पांडेय लगातार भक्तो को सुलभता से दर्शन होने की जानकारी लेते रहे मेला कमेटी के अध्यक्ष पंचम सिंह एंव महंत सियाराम दास जी लगातार व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रहे पुलिस एंव पीएसी के जवान कतार मे खडे भक्तो को लगातार दर्शन कराते रहे महिला पुलिस कर्मी भी महिलाओं की कतारो को आगे बढाती रही थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया हर सोमवार को भक्तो की भीड बढ रही है कांवरियो को प्रथमिकता से दर्शन कराने की व्यवस्था की गई है सुबह तीन बजे से ही पुलिस मंदिर एंव मेले मे तैनात थी भारी भीड के बाबजूद सभी भक्तो को आसानी से दर्शन कराए गए है!

 

Related Articles

Back to top button